• May 14, 2024 6:51 pm

पिता ने दी बेटी के सपनों को नई उड़ान- क्रिकेटर बनाने के लिए खेत को बना दिया मैदान

By

Feb 24, 2021
पिता ने दी बेटी के सपनों को नई उड़ान- क्रिकेटर बनाने के लिए खेत को बना दिया मैदान

भारत की बेटियां हर श्रेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. खेल की बात करें तो क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन और रेसलिंग जैसे खेलों तक भारतीय महिलाएं देश के लिए मेडल जीत रही हैं. इन खिलाड़ियों की सफलता के पीछे उनके परिवारों का अहम रोल रहा है जिन्होंने अपनी बेटियों को हर मुश्किल चुनौती को लिए तैयार किया और उनके सपनों का साकार करने के लिए सबको कुछ न्योछवर कर दिया. ऐसी ही कहानी है भरूच की मुस्कान वासवा (Muskan Waswa) की जिनके पिता ने उनके क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपने खेत को ही ग्राउंड में बदल दिया.

भरूच की मुस्कान वासवा को हाल ही में गुजरात की सीनियर टीम के लिए चुना गया है. इसके साथ ही अपने जिले की पहली महिला क्रिकेट बन गई हैं. वह अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देती हैं जिनके कारण उनका क्रिकेटर बनने का सपना हो गया. मुस्कान के पिता चंद्रकांत वासवा ने दुनिया के तानों की फिक्र किए बगैर बेटी की सफलता की सीढ़ी बने. उन्होंने अपनी बेटी के क्रिकेट के जुनून का समर्थन किया है.

बेटी के लिए खेत को बना दिया ग्राउंड
गुजरात के झगड़िया के बलेश्वर गांव की रहने वाली मुस्कान हमेशा से ही क्रिकेटर बनना चाहती थीं. मुस्कान वासवा ने मीडिया को बताया कि भाई और पिता को देखते हुए ही उनके अंदर क्रिकेट की चाहत जागी. जब उन्होंने अपने पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने बेटी का साथ देने का फैसला किया. बेटी घर पर ही अभ्यास कर सके इसके लिए उन्होंने अपने खेत को क्रिकेट ग्राउंड में बदल दिया. यही से उनका क्रिकेट का सफर शुरू हुआ. भरूच डिस्ट्रक्ट की ओर से अंडर-19 क्रिकेट में सिलेक्ट भी हुई थी. बतौर गेंदबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. भरूच जिला गायकवाडी राज्य में नहीं है, इसलिए उनकी बेटी की प्रगति में बाधा आ रही थी.

बेटी की सफलता पर पिता को है गर्व
उनके पिता ने उन्हें बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी दिलवाई और मुस्कान ने भरूच जिला क्रिकेट संघ के लिए खेलना शुरू किया. उन्होंने अंकलेश्वर में हाई टच क्रिकेट अकादमी में बेटी की भर्ती करवाई जो भरूच जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन में काम करती है. उन्हें भरूच जिला क्रिकेट के लिए अंडर -19 गुजरात टीम में चुना गया था. एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. अपनी बेटी के चयन पर चंद्रकांत वासवा ने कहा ,’मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी का चयन हुआ. मैं चाहता हूं कि वह देश का नाम रोशन करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *