• April 26, 2024 11:12 am

तेल के दाम में आग-18 महीने में पेट्रोल 36 रुपये हुआ महंगा, डीजल के रेट भी सातवें आसमान पर

23 अक्टूबर 2021 | शनिवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही बीते 18 माह में पेट्रोल के दाम 36 रुपये लीटर तो डीजल के 26.58 रुपये लीटर बढ़ चुके हैं। मई 2020 के बाद से यह बढ़ोतरी हुई है। मई 2020 में दोनों तेलों के दामों पर टैक्स में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई थी।

सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम 107.24  रूपये  लीटर तो डीजल के  95.97 रूपये लीटर पर पहुंच गए हैं। देश के सभी शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। कुछ शहरों में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा के भाव पर बिक रहा है। देश में पेट्रोल की मौजूदा कीमत में  54 प्रतिशत और डीजल की कीमत में 48 प्रतिशत टैक्स की हिस्सेदारी है।

मई 2020 में बढ़ाया था उत्पाद शुल्क

मई, 2020 के पहले सप्ताह में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था। तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 19 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट आई थी। ऐसे में माना जा रहा था कि इस गिरावट का लाभ आम लोगों को मिलेगा, लेकिन इसके उलट सरकार ने उत्पाद शुल्क बढा दिया। अभी पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर तक पहुंच गई है।

सरकार ने महंगे ईंधन पर यह दी सफाई

पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते दिनों कहा था कि पेट्रोल और डीजल पर लिए जा रहे टैक्स की मदद से सरकार कोरोना काल में निशुल्क वैक्सीन,  मुफ्त अनाज  का इंतजाम कर रही है। कई अन्य सरकारी योजनाओं के लिए भी मदद दी जा रही है। उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिए टैक्स में कटौती करेगी? इस पर पुरी ने कहा कि वह वित्त मंत्री नहीं हैं, इसलिए इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए उचित नहीं है।पुरी ने यह भी कहा कि कर से प्राप्त पैसा रोड बनाने, गरीबों के घर बनाने व कल्याण योजनाओं पर भी खर्च हो रहा है। 

Source :- अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *