• April 27, 2024 4:49 pm

मतदान से पहले पांच नेता जीत जाएंगे चुनाव, विपक्ष नहीं उतार सका बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार

राजनीतिक पार्टियां हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन एक प्रदेश है जहां की 5 सीटों पर विपक्ष को कोई उम्मीदवार ही नहीं मिला. इन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी वोटिंग से पहले ही चुनाव जीत जाएंगे. यहां पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

देश में चुनाव का माहौल है. राजनीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रहने देना चाहता है. हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन एक प्रदेश है जहां की 5 सीटों पर विपक्ष को कोई उम्मीदवार ही नहीं मिला. ये राज्य है अरुणाचल प्रदेश.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का भी चुनाव है. यहां की जनता 19 अप्रैल को अपना सांसद और विधायक चुनेगी. लेकिन राज्य की 5 सीटों पर वोटिंग से पहले ही पांच नेता जीत जाएंगे. मुख्यमंत्री पेमा खांडू और चार अन्य बीजेपी उम्मीदवारों का निर्विरोध विधायक चुना जाना तय है.

 

बुधवार  को पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन था. किसी अन्य उम्मीदवार ने उनकी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल ही नहीं किया. बता दें कि अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व) के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट के लिए 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे.

बीजेपी नेताओं ने क्या कहा?

विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना दो जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. पेमा खांडू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, पांच विधानसभा क्षेत्रों में एकल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. हमें उम्मीद है कि नाम वापसी के आखिरी दिन तक कुछ और (सीटें) जुड़ जाएंगी.

 

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश का मिजाज दिखाने में अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे है. किरण रिजिजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बीजेपी ने 3-मुक्तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित किया जाना सुनिश्चित किया है. रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से राज्य में जबरदस्त विकास हुआ है और लोगों से इतना समर्थन और आशीर्वाद मिला है.

पेमा खांडू के अलावा जो चार उम्मीदवार जीतेंगे वो 15 सागली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से रातू तेची, 20 ताली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जिक्के ताको, 23 तलिहा विधानसभा क्षेत्र से न्यातो डुकोम 43 रोइंग विधानसभा क्षेत्र से मुच्चू मीठी हैं.

 

 

 

 

Source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *