• May 22, 2024 7:56 pm

पिच पर नहीं अपने काम पर ध्यान दो… नागपुर टेस्ट के बाद अपनी ही टीम पर बरसे इयान चैपल

12 फ़रवरी 2023 | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की दिलचस्प बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विधर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने कंगारुओं पर एक पारी और 132 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने धमाकेदार जीत के साथ इस सीरीज का आगाज किया है। जिससे अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचने के लिए टीम एक कदम और नजदीक आ गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने अपनी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि पहले टेस्ट में हथियार डालने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की स्पिन के खिलाफ कमजोरियां उजागर हुई हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पैट कमिंस के नेतृत्व में दौरे पर आई टीम को तेजी से परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाने की जरूरत है। इसके अलावा चैपल ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय पिचों के बारे में सोचना बंद कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘पहले टेस्ट ने स्पिन की अनुकूल पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी को उजागर कर दिया। अगर वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इस हार से भारत में चुनौती पेश करने की उनकी मानसिक क्षमता प्रभावित नहीं हुई है तो यह उन्हें सीरीज में बनाए रखेगा। अगर वे डगमगाते हैं तो वे बड़ी परेशानी में हैं।’

नागपुर टेस्ट से पहले भारत को पिच से छेड़छाड़ के आरोपों का सामना करना पड़ा था लेकिन चैपल ने कहा कि इस पिच पर किसी भी तरह से खेलना असंभव नहीं था। चैपल ने लिखा, ‘‘शोर बिल्कुल वैसा ही था जैसा पिच को लेकर होता है। उम्मीद के मुताबिक हालांकि यह पहले दिन के भारतीय लाल मिट्टी के विकेट से ज्यादा कुछ खास नहीं निकला। इस पिच पर खेलना असंभव नहीं था।’

चैपल ने कहा, ‘पिच से छेड़छाड़ को लेकर मीडिया का आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। खिलाड़ियों को चीजों को नजरअंदाज करना होगा वरना मेहमान टीम पर इसका बुरा असर पड़ेगा।’ ‘‘इस बात पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है कि पिचें कैसी खेल रही हैं और इनसे छेड़छाड़ पर। लेकिन यह याद रखना होगा कि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना है।’’

उन्होंने कहा कि भारत की वर्तमान टीम मजबूत है और किसी भी स्थिति में जीतने की क्षमता रखती है। 79 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने लिखा, ‘हकीकत यह है कि भारत दुनिया भर में एक बहुत मजबूत टीम के रूप में विकसित हुआ है और उन्हें पता है कि स्वदेश में कैसे जीतना है।’

इयान चैपल ने आगे यह भी लिखा कि अगर ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द भारतीय परिस्थितियों को समझ नहीं पाती है तो उसका भी वही हाल होगा जो अन्य टीमों का भारत आकर होता है। ‘भारत में स्पिन के खिलाफ कमजोर ऑस्ट्रेलिया अगर जल्दी से हालात से सामंजस्य नहीं बैठाता है तो उसका वही हाल होगा जो अन्य मेहमान टीमों का हुआ है।’

चैपल ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को नहीं खिलाने पर भी सवाल उठाए, उन्होंने लिखा कि ‘अच्छे स्पिनरों के खिलाफ परेशानी के बावजूद ट्रेविस हेड को बाहर करना आसान नहीं था। केवल सात प्रथम श्रेणी मैच के बाद ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को पदार्पण कराना साहसिक फैसला था।’’

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को लाल मिट्टी के विकेट पर काफी परेशान किया और मेहमान टीम शनिवार को दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है। भारत ने नागपुर में पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर पारी के अंतर से अपने नाम कर लिया।

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *