• April 26, 2024 7:15 pm

पहली बार लड़कियों ने भी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए दी परीक्षा

By

Feb 8, 2021
पहली बार लड़कियों ने भी सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए दी परीक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर में रविवार को वर्ष 2020-21 के प्रवेश के लिए छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। इसके लिए सैनिक स्कूल सुजानपुर और एमएससी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें हजारों विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। इस वर्ष पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह प्रवेश परीक्षा करवाई। सुजानपुर में परीक्षा के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सैनिक स्कूल सुजानपुर में 382 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। एमएससी स्कूल में 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। रक्षा मंत्रालय की ओर से नए शिक्षा सत्र में देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए भी दाखिला देने का प्रावधान किया है। सैनिक स्कूल सुजानपुर में लड़कियों के लिए 10 सीटें आवंटित की गई हैं। इसके लिए एक हजार 210 लड़कियों ने आवेदन किया था। सैनिक स्कूल प्रवक्ता शशि पाल ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई।

सैनिक स्कूल सुजानपुर में रविवार को वर्ष 2020-21 के प्रवेश के लिए छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। इसके लिए सैनिक स्कूल सुजानपुर और एमएससी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

इनमें हजारों विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। इस वर्ष पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह प्रवेश परीक्षा करवाई। सुजानपुर में परीक्षा के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सैनिक स्कूल सुजानपुर में 382 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। एमएससी स्कूल में 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। रक्षा मंत्रालय की ओर से नए शिक्षा सत्र में देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए भी दाखिला देने का प्रावधान किया है।

सैनिक स्कूल सुजानपुर में लड़कियों के लिए 10 सीटें आवंटित की गई हैं। इसके लिए एक हजार 210 लड़कियों ने आवेदन किया था। सैनिक स्कूल प्रवक्ता शशि पाल ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *