• May 2, 2024 5:06 am

साथ गिल्ली-डंडा खेलने वाले दोस्त ने बताए CM भजनलाल शर्मा के अनसुने किस्से

14 दिसंबर 2023 ! भजनलाल शर्मा का नाम सीएम पद के लिए घोषित होने के बाद भरतपुर जिले के लोगों में ख़ुशी का माहौल है. स्थानीय होने के बाद ज्यातर सजातीय बंधु रिश्तेदारी निकालने में लगे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा का गांव भरतपुर जिले के अटारी ग्राम में स्थित है. इसके अलावा उनका एक मकान भरतपुर के जवाहर नगर बीजेपी कार्यालय के पास भी है. यहां पर फिलहाल उनके माता-पिता रहते हैं. उनका नाम सीएम पद के लिए फ़ाइनल होने के बाद से ही गांव के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

ग्रामीणों का कहना है उनके सीएम बनने के बाद अब न केवल गांव का विकास होगा बल्कि कुंवारे लड़कों की शादी होगी.इस दौरान गांव में भजनलाल शर्मा के एक दोस्त भी मिले. वह सीएम भजनलाल के साथ बचपन से कक्षा 12th तक पढ़े हैं.

भजनलाल शर्मा के दोस्त रामबाबू शर्मा ने बताया, ” हम दोनों क्लास 1 से लेकर 12वीं तक साथ पढ़े हैं, साथ में ही स्कूल जाते थे. जब कभी मैं स्कूल नहीं जाता तो भजन लाल शर्मा भी स्कूल नहीं जाते. आज मुझे गर्व है की मेरा साथ पढ़ने वाला दोस्त इतने बड़े मुकाम पर पहुंचा है. 11वीं और 12वीं हम दोनों ने नदबई कस्बे से की, जहां हमने एक कमरा किराए पर लिया. दोनों एक ही कमरे में रहते थे. हम दोनों में खाना बनाने को लेकर झगड़ा होता था. थोड़ी देर के लिए रूठ जाते फिर कुछ देर बाद आपस में बात करने लग जाते.

रामबाबू शर्मा ने बताया की, हम दोनों ने खाना बनाने के लिए अपना-अपना टर्न बनाया हुआ था. एक समय भजन लाल शर्मा खाना बनाते थे, एक समय मैं बनाता था. कभी-कभी मैं खाना बनाया करता था तो वह मेरा खाना लेकर भाग जाया करते थे. आपस में झगड़े होते लेकिन कोई ऐसा मनमुटाव नहीं हुआ. हमारा कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ क्योंकि भजनलाल शर्मा हमेशा सरल स्वभाव के और मिलनसार रहे हैं

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *