• May 9, 2024 11:00 pm

आज से अधिकारियों की टीम आएगी घर; मौके पर भरना होगा वाटर बिल, वरना कनेक्शन कटेगा

29  अगस्त  2022 ।  हरियाणा के करनाल में हुडा विभाग द्वारा 15 सेक्टरों के 5 हजार पानी सीवर बिल न भरने वाले लोगों को चिन्हित किया गया था। पिछले करीब 15 दिन में विभाग की ओर से तय समय पर बिल न भरने पर 3400 लोगों को नोटिस भी भेजे गए हैं।

इन 3400 में से कुछ लोगों ने अपने कनेक्शन कटने के डर से बिलों को भुगतान कर दिया। वहीं जिन लोगों द्वारा अब तक पानी सीवर का बिल नहीं भरा गया है, उन लोगों के घर पर आज से हुडा विभाग के अधिकारी अपनी टीमों के साथ कनेक्शन काटने के लिए पहुंचेंगे।

टीम की कार्रवाई का हुआ था विरोध

बता दें कि शनिवार को जब हुडा विभाग की टीम सेक्टर-12 में पानी सीवर बिल न भरने पर कनेक्शन काटने पहुंची थी तो एक बैंक्वेट हाल के संचालक ने कनेक्शन काटने का विरोध किया। अधिकारियों पर रिश्वत लेने तक के आरोप भी लगाए थे। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था, लेकिन उसके बाद भी विभाग की तरफ से संबंधित कनेक्शन पर रोक लगा दी गई थी।

बिलों की रिकवरी के लिए नया नियम लागू

हुडा विभाग की ओर से पानी-सीवर के बकाया बिलों की रिकवरी के लिए नया नियम भी लागू किया गया है। कार्यालय में किसी तरह के कार्य के लिए आने वाले शहरवासी को अब अपने साथ पानी-सीवर का अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

हुडा विभाग के XEN धर्मबीर ने बताया कि 5 हजार डिफाल्टरों में से अब तक 3400 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। नोटिस के बाद भी जिन लोगों ने अपने बकाया बिल नहीं भरे हैं, उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई विभाग की तरफ से लगातार जार रहेगी।

विभाग की ओर से अब नया नियम भी लागू किया गया है कि अब कार्यालय में किसी तरह का कार्य करवाने के लिए पहुंचने वाले सेक्टरवासी को पानी-सीवर बिल का नो-ड्यूज दिखाना होगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *