• May 2, 2024 9:21 am

गिधौरी पुलिस ने चार दिनों गांजा तश्करी के दो मामले पकड़े

ByPrompt Times

Sep 29, 2020
गिधौरी पुलिस ने चार दिनों गांजा तश्करी के दो मामले पकड़े
  • दोनों ही मामलों में उड़ीसा से म प्र ले जाया जा रहा था गांजा
  • गिधौरी से पहले एक नहीं कई थानों को पार किए थे तश्कर
  • क्षेत्रवासियों ने पुलिस को बधाई दी एवं वरिष्ठ अधिकारियों का जताया आभार

कसडोल । पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के निर्देश पर गिधौरी पुलिस द्वारा शासन द्वारा जारी लॉक डाऊन का कड़ाई से पालन कराने के साथ साथ क्षेत्र से पार हो रहे अवैध मादक पदार्थो के तश्करी को रोकने के लिए भी सघन पेट्रोलिंग की जा रही है गिधौरी पुलिस ने पिछले चार दिनों में मोटरसाइकिल से अवैध रूप से गांजा तश्करी के दो मामले एवं अवैध महुआ शराब , जुआ तथा सट्टा के एक एक मामले पकड़ने में कामयाबी हासिल की है ।
        पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं एस डी ओ पी संजय तिवारी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओ पी त्रिपाठी के नेतृत्व में गिधौरी थाने में पदस्थ पुलिस जवानों द्वारा शासन द्वारा जारी सम्पूर्ण लॉक डाऊन का कड़ाई से पालन कराने थाना क्षेत्र का सघन गस्त किया जा रहा है । गिधौरी पुलिस द्वारा लॉक डाऊन का पालन कराने के साथ साथ पुलिसिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । पुलिस जवान थाना प्रभारी के साथ रात दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं । गिधौरी पुलिस की सक्रियता से पिछले चार दिनों में गांजा तश्करी के दो मामले पकड़े गए हैं जो अपने आप मे बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने दिनाँक 26 सितम्बर को उड़ीसा से म प्र के  दमोह  के लिए गांजा ले जा रहे एक तश्कर को गिधौरी बेरियर में पकड़ा गया । पुलिस के अनुसार गांजा तश्कर अमित किशोर शुकल पिता  बलराम कुमार शुक्ला साकिन जबेरा थाना जबेरा जिला  दमोह को बिना नम्बर प्लेट के काले नीले रंग के बजाज सी टी 110 मोटरसाइकिल पर सीट कवर के नीचे 6 किलो 240 ग्राम गांजा छिपाकर ले जा रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर रोकें जाने पर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया । इसी तरह मुखबिर की सूचना पर 29 सितम्बर को बरगढ़ ( उड़ीसा ) से सारंगढ़ , सरसींवा , भटगांव से गिधौरी होते हुए म प्र के लोहारी ( जबलपुर ) ले जाते हुए बिना नम्बर प्लेट के हीरो अचीवर मोटरसाइकिल के  सीट कवर के नीचे 6 किलो 794 ग्राम गांजा छिपाकर ले जाते हुए अखिलेश चौहान पिता जागेश्वर चौहान साकिन लोहारी थाना मंझोली जिला जबलपुर को भी गिधौरी नाका में घेराबंदी कर पकड़ा गया।दोनों ही मामल में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 20 ( बी ) एन डी पी एस की कार्यवाही की है । इसके अलावा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पहंदा महानदी के किनारे एक व्यक्ति द्वारा लोगों को अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी द्वारा स्टॉफ के साथ दबिश दी गई और मौके से ग्राम नेंगुरडीह थाना नवागढ़ जिला जांजगीर – चाम्पा निवासी संतोष कश्यप  पिता सहित लाल कश्यप को पीले रंग के झोले में 40 पाउच महुआ शराब मात्रा 7 . 200 लीटर के साथ लोगों को महुआ शराब पिलाते हुए पकड़ा गया । आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 ( 2 ) के तहत कार्यवाही की गई ।इसी तरह लॉक डाऊन के दौरान ही 5 व्यक्ति को जुआ खेलते हुए पकड़ा एवं उनके पास से 1720 रुपए बरामद किए गए , सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 13 कायम किया गया है। एवं सट्टा के एक मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके पास से सट्टा पट्टी के साथ 1510 रुपये नकद बरामद किए गए  एवं इस मामले में जुआ एक्ट  4 क़ायम किया गया।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ पी त्रिपाठी , स उ नि के आर जांगड़े , प्रधान आरक्षक द्वय दिलीप टोप्पो , राम प्रवेश घृतलहरे ,आरक्षकगण नरेश खूंटे , वल्लभ सिंह , , यशवंत साहू , सत्येन्द्र बंजारे , प्रवीण यादव की उल्लेखनीय योगदान रहा । गिधौरी पुलिस तश्करो के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही से क्षेत्र में खुशी का माहौल है क्षेत्रवासियों ने गिधौरी पुलिस को बधाई देते हुए , पुलिस विभाग के वरिष्ट अधिकारियों के प्रति पुलिस की सक्रियता के लिए आभार जताया है ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *