• April 26, 2024 12:08 pm

योजना के तहत सरकार दे रही है घर, जानें आप भी कैसे ले सकते हैं लाभ

18 नवंबर 2022 |  हर कोई चाहता है कि उसका खुद का घर हो, जिसके लिए लोग दिन-रात एक करते हैं। कोई डबल ड्यूटी करता है, तो कोई अपने शौक को मारकर घर के लिए पैसे बचाता है। लेकिन आज की महंगाई में खुद का घर लेना कोई मामूली बात नहीं। ऐसे में कई लोगों का घर लेने का सपना महज सपना ही रह जाता है, लेकिन अगर आप सच में घर लेना चाहते हैं तो आपको चिंता नहीं करनी है क्योंकि सरकार आपके इस सपने को साकार कर रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक बड़ी संख्या में लोगों को खुद का घर बनाने में सरकार की तरफ से मदद मिली है। इसलिए आप भी चाहें तो इस योजना का लाभ उठाकर खुद का घर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने का ये है तरीका:-

स्टेप 1

  • अगर आप भी चाहते हैं कि सरकार की तरफ से आपको घर के लिए मदद मिल पाए, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना में आवेदन करना होगा। इसलिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना है।
स्टेप 2
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ वाला ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। फिर यहां पर आपको आवेदन के लिए एक फॉर्म मिलेगा।
स्टेप 3
  • अब इस फॉर्म को भरें और इसमें अपनी मांगी गई जरूरी जानकारियां दर्ज करें। फिर इस भरे हुए फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड आदि दस्तावेज लगाने हैं और आवेदन कर देना है।
स्टेप 4
  • आखिर में आपको प्रिंट और डाउनलो़ड वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करना है। फिर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आपको लाभ मिल सकता है।
सोर्स :-“अमर उजाला ”                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *