• April 28, 2024 1:19 pm

सरकारी नौकरी-NIPER हैदराबाद ने साइंटिस्ट टेक्निकल सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 2 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

1 फरवरी2022 | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च (NIPER), हैदराबाद ने 21 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 2 मार्च 2022 तक चलेगी। भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.niperhyd.ac.in/ पर जाकर कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 21

वैकेंसी डिटेल

  • सुपरवाइजर ग्रेड I- 3
  • सुपरवाइजर ग्रेड II- 3
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 1
  • टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर- 1
  • अकाउंटेंट- 2
  • रिसेप्शनिस्ट कम टेलिफोन- 1
  • स्टोर कीपर- 1
  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 1
  • असिस्टेंट ग्रेड I – 1
  • असिस्टेंट ग्रेड II- 3
  • जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 4
  • कुल वैकेंसी- 21

योग्यता

  • टेक्निकल सुपरवाइजर ग्रेड I- एमएससी/एम फॉर्मा. साथ ही कम से कम चार साल रिसर्च या टीचिंग का अनुभव।
  • टेक्निकल सुपरवाइजर ग्रेड II- एमएससी/एम फॉर्मा. साथ ही कम से कम 2 साल रिसर्च या टीचिंग का अनुभव।
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री। साथ ही असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के तौर पर पांच साल काम का अनुभव।
  • टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर सेक्शन- कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री। साथ ही डाटा और वेबसाइट मैनेजमेंट का कम से कम तीन साल का अनुभव।
  • रिसेप्शनिस्ट कम टेलिफोन ऑपरेटर- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और संबंधित फील्ड में तीन साल कार्य का अनुभव।
  • स्टोर कीपर- बैचलर डिग्री और तीन साल का स्टोर मेंटेनेंस का अनुभव।
  • जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- हिंदी या अंग्रेजी के साथ हिंदी में पीजी या ग्रेजुएशन में हिंदी मुख्य विषय के तौर पर पढ़ा होना चाहिए।
  • असिस्टेंट ग्रेड I- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट। इस्टेबलिशमेंट/एडमिनिस्ट्रेटिव में कम से कम दो साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट ग्रेड II- किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट। इस्टेबलिशमेंट/एडमिनिस्ट्रेटिव का अनुभव।
  • जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट – साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए।

आयु सीमा

  • साइंटिस्ट/टेक्निकल सुपरवाइजर ग्रेड I पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।
  • जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल है।
  • बाकी सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *