• April 27, 2024 11:06 pm

राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

1 फरवरी2022 | राजस्थान में बेसिक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है. सरकारी नौकरी के इच्छुक बेरोजगार युवा 8 फरवरी से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर अनुदेशक यानी कंप्यूटर टीचर के 10157 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इनमें से 9862 पद बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के हैं. वहीं, 295 पदों पर वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

RSMSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 888 पद अनुसूचित क्षेत्र यानी टीएसपी एरिया के लिए आरक्षित हैं. जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 657 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसी तरह वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 282 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 13 पद टीएसपी एरिया के लिए आरक्षित हैं.

मई-जून में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड के मुताबिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. मई या जून 2022 में परीक्षा होने की संभावना है. परीक्षा की तारीख और समय बाद में बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे.

राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू- 8 फरवरी 2022
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 9 मार्च 2022
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 9 मार्च 2022
  • परीक्षा- मई या जून 2022

योग्यता-

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास बीसीए या कंप्यूटर साइंस में कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है. इसी तरह वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास एमसीए या कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री होना जरूरी.

Source;- “हिंदुस्तान स्मार्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *