• April 26, 2024 8:25 am

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार सख्त अमित शाह ने NSA अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

By

Feb 5, 2021
बंगाल के शांतिपुर में रोड शो कर अमित शाह मीडिया से रूबरू और कही ये बात

किसान आंदोलन के नाम पर अंतरराष्ट्रीय साजिश के भंडाफोड़ के बाद सरकार सतर्क हो गई है. किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में कोई गड़बड़ी न फैल सके, इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह लगातार उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बीच एनएसए अजीत डोभाल ने भी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ दो घंटे चली बैठक
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ इस बैठक में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की बैठक करीब दो घंटे चली. बैठक में किसान आंदोलन के दौरान कोई गड़बड़ी न फैलने पाए, इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक समझा जाता है कि श्रीवास्तव ने शनिवार को किसान यूनियनों द्वारा आहूत चक्का जाम के मद्देनजर उठाए गए एहतियाती कदम और शहर में सुरक्षा की स्थिति से केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी बैठक में मौजूद थे. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर नवंबर के मध्य से ही डटे हुए हैं.

एनएसए के साथ भी बैठक
किसान आंदोलन पर वैश्विक साजिश का भंडाफोड़ होने के बाद एनएसए अजीत डोभाल ने गृह मंत्री से मुलाकात की. और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया. ये बैठक संसद परिसर में ही हुई. बैठक के दौरान किसान आंदोलन में होने वाली संभावित गड़बड़ियों को लेकर रणनीतियों पर बात चीत की गई.

गणतंत्र दिवस के दिन प्रदर्शन के दौरान हुई थी हिंसा
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भी हुई थी और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे. दिल्ली में एक ट्रैक्टर के पलटने से एक प्रदर्शनकारी की भी मौत हो गयी थी. दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर और दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टीकरी तथा सिंघू बॉर्डर पर किसान पिछले कई हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *