• April 29, 2024 2:52 am

पोती के कारण दादा-दादी बने करोड़पति, एक क्लिक से हाथ लगी 10 करोड़ की लॉटरी

ByADMIN

Mar 2, 2024

कहते हैं जब कभी किस्मत का सिक्का चलता है तो हम रातों-रात रोडपति से करोड़पति बन जाते हैं. किस्मत को लेकर ऐसे कई किस्से अब तक सामने आ चुके हैं. इसी तरह की एक कहानी सामने आई है. जहां पोती के कारण दादा-दादी करोड़पति बन गए.

कहते हैं इंसान के जीवन में जब उसका नसीब चलता है तो देखते ही देखते उसकी दुनिया पूरी तरीके से बदल जाती है. अब किस्मत को लेकर आपने यूं तो कई तरह के किस्से पढ़े और सुने होंगे लेकिन क्या हो जब पोती के कारण उसके दादा-दादी को 10 करोड़ की लॉटरी लग जाए. सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लगेगी, लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है और इस कहानी को जान आज सारी दुनिया हैरान है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां बात हो रही है ब्रिटेन के रहने वाले विलियम मुलार्की जिन्होंने यूं तो कई बार लॉटरी पर अपना हाथ आजमाया लेकिन कभी इनकी किस्मत ने इनका साथ नहीं दिया. मगर इस बार किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि पलभर में यह 10 करोड़ का मालिक बन बैठा. रिपोर्ट के मुताबिक मुलार्की ने कुछ समय पहले नेशनल लॉटरी से टिकट खरीदा और उसके बाद वो छुट्टियां मनाने के लिए सेंट लूसिया पहुंच गए.

कैसे हुआ ये सब?

अपनी इस छुट्टी के दौरान उन्हें एक मेल आया है, जिसमें लिखा था कि यूरो मिलियंस मिलियनेयर मेकर जैकपॉट जीता है. अब इसके बदले उन्हें 1 मिलियन पाउंड यानी तकरीबन 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. विलियम को ये बातें तो पहले फेक लगी और उन्होंने ध्यान नहीं दिया और उसके बाद जब वो छुट्टी से वापस आया और उनकी पोती ने उस मेल पर क्लिक किया. इसके बाद जो नजारा सामने आया उसे देखने के बाद वो चिल्ला उठा क्योंकि गलती से अगर ये मेल डिलिट हो जाता तो वो इस मेगा जैकपॉट को नहीं जीत पाते.

इस बात की खबर जैसे ही परि पूरे परिवार ने जोर-जोर से चिल्लाना और नाचना शुरू कर दिया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों ने जब इस संदेश को देखा तो हमारी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. उस समय हमारे सामने जो स्क्रीन पर जो कुछ भी नजर आ रहा था, हम यकीन नहीं कर पा रहे थे. हम एक तरह से सदमे में थे और ये सदमा ऐसा था कि हम लोगों ने पूरी रात जश्न मनाया. इस पैसे को लेकर हम लोगों ने प्लानिंग करनी शुरू कर दी क्योंकि इससे हम लोगों का जीवन पूरी तरीके से बदलने वाला था.

स्रोत :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *