• April 27, 2024 5:21 am

गुजरात प्रशासन खोलने जा रहा है दुबारा इस पर्यटन स्थल को!

ByPrompt Times

Oct 14, 2020
गुजरात प्रशासन खोलने जा रहा है दुबारा इस पर्यटन स्थल को!

एक जानकारी के अनुसार गुजरात सरकार 17 तारीख़ से पर्यटकों के लिए फ़िर से उस पर्यटन स्थल को खोलने जा रही है, जिसे देखने के लिए लोग देश – विदेश से आ रहे थे कोरोना महामारी के बंद से पहले।

असल में गुजरात सरकार 17 तारीख़ से “सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा – स्टेचू ऑफ यूनिटी”(Statue Of Unity) जोकि गुजरात के ज़िला नर्मदा में स्तिथ है, उसे पर्यटकों के लिए दुबारा खोलने जा रही है। 

इस पर्यटन स्थल को लोगों के लिए प्रशासन बहुत ही कड़े इंतजाम के साथ खोलने जा रहा है, ताक़ि लोगों को किसी भी किस्म की कोई परेशानी ना हो और नाहीं कोरोना महामारी के बीच, किसी भी नियम का उल्लंघन हो जोकि कोरोना महामारी के लिए बनाए गए हैं। (जैसे: सोशल डिस्टेंसिन्ग व आदि।) 

आपको बता दें कि एक दिन में सिर्फ़ पच्चीस सौ (2500) लोगों को ही इस पर्यटन स्थल पर जाने की अनुमति होगी व जाने दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *