• April 25, 2024 6:15 pm

Haryana College Admission- स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों के पास मात्र दो दिन शेष

09  नवम्बर 2021 | स्नातकोत्तर संकायों में दाखिला लेने के लिए मेरिट सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों के पास दो दिन का समय ही शेष बचा हुआ है। 10 नवंबर तक ही विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को समय रहते ही फीस जमा करवाकर दाखिला लेने की सलाह दी जा रही है। ताकि वे दाखिले से वंचित ना रहें। इसके बाद रिक्त सीटों पर 12 नवंबर से फिजिकल काउंसिलिंग की जाएगी। रिक्त सीटों को फिजिकल काउंसिलिंग के तहत ही भरा जाएगा। फिजिकल काउंसिलिंग में बचे हुए विद्यार्थियों को मौका मिल पाएगा।

स्नातकोत्तर संकायों में दाखिले के लिए प्रक्रिया 5 अक्टूबर से जारी है। पहले 5 व 6 अक्टूबर को कालेज द्वारा कोर्स, सीट व फीस की अपडेट मांगी गई। इसके बाद 7 अक्टूबर से विद्यार्थियों के लिए आनलाइन आवेदन को पोर्टल खोल दिया और 27 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चली। 29 अक्टूबर तक आनलाइन दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं 2 नवंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन 3 नंवबर को जारी हो पाई। इसके बाद दीपावली, भैया दूज व रविवार आदि होने के चलते छुट्टियां चल रही है। जिस कारण पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले काफी कम विद्यार्थी ही फीस जमा करवाकर दाखिला ले पाए।

सोमवार से ही कालेजों में दाखिले के लिए चहल-पहल बढ़ी। पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 10 नवंबर तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार फीस जमा करवाने के लिए आनलाइन या आफलाइन विकल्प का चयन कर सकते हैं। फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आनलाइन भी भरी जा सकेगी। साथ ही कार्य दिवस के दौरान कोलेज में आफलाइन फीस भरने का विकल्प भी दिया है।

आनलाइन फीस भरने के लिए विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर लागइन करना होगा। वहीं 12 नवंबर से फिजिकल काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा दोबारा से आनलाइन आवेदन के लिए 13 नवंबर से पोर्टल फिर से खोल दिया जाएगा। ताकि विद्यार्थी आनलाइन आवेदन करके फिजिकल काउंसिलिंग में भाग ले सकें और दाखिला मिल पाए।

Source :- “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *