• May 13, 2024 12:42 pm

हरियाणा SI भर्ती का फाइनल रिजल्ट-HSSC ने चुने 400 पुरुष सब इंस्पेक्टर- 100 अंकों से बनी मेरिट, विभाग जल्दी कराएगा जॉइनिं

1 नवम्बर 2021 | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने SI भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। चुने गई 400 पुरुष पात्रों को दीपावली से पहले जॉइनिंग दी जा सकती है। इससे पहले महिला SI का परिणाम जारी किया जा चुका है। दोनों भर्तियों के पूरा होने से हरियाणा पुलिस को 465 सब इंस्पेक्टर मिल चुके हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि SI पुरुष के 400 पदों और महिलाओं के 65 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद PST, PMT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद फाइनल परिणाम घोषित किया है।

400 पदों की भर्ती
400 पदों की भर्ती में जनरल में 144, एससी के 72, बीसीए के 56, बीसीबी के 32, ईडब्लयूएस के 40, ईएसएम जनरल के 28, ईएसएम एससी के 8, ईएसएम बीसीए का 8, ईएसएम बीसीबी के 12 पद तय किए थे। 400 एसआई चुनने के बाद 49 को वेटिंग सूची में डाला गया है। एक वर्ष तक 400 पदों में से जो भी पद खाली होंगे, उन पर वेटिंग के पात्रों को लिया जाएगा।

100 अंकों से बनी मेरिट
आयोग ने 80 अंकों की लिखित परीक्षा ली। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के 10 अंक और एडिशनल क्वालिफिकेशन के 10 अंक तय किए गए थे। जनरल की मेरिट 66.60 पर, एससी की 60.80 पर, बीसीए की 63.40 पर, बीसीबी की 65.60 पर और ईडब्ल्यूएस की 65.80 पर रही।

SI भर्ती के बारे में जानिए…
HSSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक विज्ञापन संख्या 15/2019 व विज्ञापन संख्या 1/2020 पर 16 अगस्त 2021 तक आवेदन मांगे गए थे। 465 सब-इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती की जानी थी। इनमें से 400 वैकेंसी पुरुष SI के लिए और 65 हरियाणा पुलिस विभाग के ग्रुप सी की महिला SI के लिए थीं। 1 लाख 58 हजार 207 पुरुषों और 56 हजार 601 महिलाओं ने आवेदन किया था।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *