• May 1, 2024 1:11 pm

चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाया, पत्नी के साथ की पूजा; विधायक बनने पर शुकराना अदा किया

22 मई 2023 ! पंजाब के पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक सुखबीर सिंह रंधावा पत्नी के साथ मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने ऊना जिले में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में सुबह 10 बजे के करीब माथा टेका। पुजारी अंकुर कालिया ने विधिवत वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके पूजा-अर्चना करवाई।

चुनाव जीतने के बाद शुक्रराना अदा किया
पूजा अर्चना करने के बाद दंपती ने मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और सुख समृद्धि की कामना की। वहीं मंदिर न्यास चिंतपूर्णी की ओर से ADC ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने उनका स्वागत किया और माता की फोटो स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की। विधायक रंधावा पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार मंदिर आए।

शिअद प्रत्याशी को हराकर विधायक बने
बता दें कि विधानसभा चुनाव मतदान से पहले वह मां के दरबार में शीश नवाने आए थे और जीत की मनोकामना की थी। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रंधावा ने कांटे की टक्‍कर में 466 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्‍हें 52,555 वोट मिले, जबकि शिअदल के कैंडिडेट रविकरन सिंह कहलों को 52,089 वोट मिले थे।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *