• May 9, 2024 11:45 pm

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन अटैक के मुरीद हुए हेड कोच राहुल द्रविड़, बोले- ’10 साल बाद देखी ऐसी गेंदबाजी’

14 मार्च 2023 |  भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की स्पिन बॉलिंग की जमकर तारीफ की. दोनों देशों के बीच अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा. इससे पहले भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी. लेकिन इंदौर हुए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत को 9 विकेट से हराया. इंदौर टेस्ट में कंगारू टीम के स्पिन नाथन लियोन ने 11 विकेट लिए. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर रहे. लियोन ने सीरीज में 19 विकेट चटकाए. उनके अलावा टॉड मर्फी 11 और मैथ्यू कुह्नमैन पूरी सीरीज में 8 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिन अटैक की टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रशंसा की. उनके मुताबिक, यह 10 साल बाद सर्वेश्रेष्ठ स्पिन अटैक है

द्रविड़ ने की जमकर तारीफ

अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, नाथन लियोन की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर असाधारण रहे हैं. वह कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पूरी श्रृंखला के दौरान नाथन लियोन असाधारण थे. उन्होंने दबाव में पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के लिए जो नियंत्रण दिखाया वह शानदार था. दोनों युवा स्पिनरों मैथ्यू कुह्नमैन और टॉड मर्फी ने लियोन को पूरी तरह सपोर्ट किया. हमने कई बार देखा है कि विदेशी टीमों के पास केवल एक अच्छा स्पिनर है और अन्य ने रन लुटाए हैं, लेकिन इन दोनों युवा स्पिनरों को श्रेय देना होगा, उन्होंने उस दबाव को बनाए रखा और विकेट चटकाए.

10 साल बाद सर्वश्रेष्ठ स्पिन अटैक

बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा, पिछले 10 साल में ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट स्पिन अटैक भारत दौरे पर आया. उनके मुताबिक, ‘बहुत सारे लोग कह रहे थे कि स्पिन की गुणवत्ता के लिए उन्हें खेलना होगा. कुछ लोग कह रहे थे कि मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान ने शायद पिछले एक दशक में इस तरह की गुणवत्ता या इस तरह के स्पेल के कुछ स्पिनरों को नहीं खेला है. उन्होंने व्यक्तिगत स्पिनरों को खेला है जो वर्षों से महान रहे हैं. लेकिन यह एक गुणवत्ता वाला स्पिन अटैक है. मुझे लगता है कि यह पिछले 10 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ है.’

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *