• April 26, 2024 8:40 pm

तीसरी लहर की तैयारी: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा अस्पताल का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने दिए निर्देश

ByPrompt Times

Sep 10, 2021

रायपुर। 10-सितंबर-2021 l छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने निरीक्षण किया. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मुलाकात कर डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. सिंहदेव ने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही हिदायत दी गई है कि गुणवत्ता का ख्याल रखें. गुणवत्ता में ज़रा सा भी कोताही न बरते.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेकाहारा अस्पताल में व्यवस्था, विकास कार्य का निरीक्षण किया. व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग विभागों की OPD तैयार की जा रही है. केंद्र से मिले ऑक्सीजन प्लांट का काम लगभग पूरा हो गया है. ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया गया है. ऑक्सीजन की प्रेशर और उत्पादन दोनों मानक से ज़्यादा 700 बिस्तर तैयार कर लिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इसे तीसरी लहर की तैयारी के रूप में देखा जा सकता है. कभी भी तीसरी लहर देखने को मिल सकता है. इसलिए पूर्व तैयारी की जा रही है. तीसरी लहर नहीं आएगी, यह तो नहीं कह सकते. यह ज़रूर कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर ज़्यादा घातक शायद न हो.

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमने देखा कि ऑक्सीजन हमारे पास पर्याप्त थी, लेकिन वेड की कमी होने के कारण मरीज़ों को जैसे तैसे इलाज करना पड़ा है. मरीज़ इसलिए भटकते थे, क्योंकि बेड कम और मरीज़ ज़्यादा आ रहे थे. इसीलिए लगातार संख्या बढ़ाई जा रही है. आगे हमारा लक्ष्य है कि मेकाहारा में 2 हज़ार बेड तैयार किया जाए.

सोमनाथ दत्ता
छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *