• May 10, 2024 4:24 am

चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ पर भारी बवाल, अमेरिका बोला- प्रदर्शन सबका अधिकार

29 नवंबर 2022 |  चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दरअसल, चीन में पिछले 10 महीनों से जीरो कोविड पॉलिसी लागू है, जिसे लेकर कई तरह की पाबंदियां लगी हैं. लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर विरोध कर रहे हैं. बीजिंग से शुरू हुआ ये विरोध 13 शहरों तक पहुंच गया है. पुलिस लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर रही है और गिरफ्तार भी कर रही है.

इस बीच अमेरिका का बयान आया है. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है, फिर वो दुनिया के किसी भी कोने में हो या अमेरिका में हों. अब चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ काम करने की संभावनाएं कम है.’ अमेरिका का ये बयान चीन में ‘शून्य कोविड नीति’ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच आया है.

“ऐसे वायरस को नियंत्रित करना पाना बहुत मुश्किल”

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम अमेरिका में जीरो कोविड पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे हैं. हम समझते हैं कि चीन के लिए जीरो कोविड पॉलिसी के जरिए इस वायरस को नियंत्रित करना पाना बहुत मुश्किल होगा. चीन में जिस भी इमारत में कोरोना का मरीज मिलता है उस को पूरी तरह सील कर दिया जाता है. जिस से घरों में कैद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.”

प्रवक्ता ने यह भी कहा, “हमें उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए जो कोरोना को रोकने में काम करती हैं. जैसे कोरोना जांच और टीकाकरण पर जोर देना चाहिए. हम एक लंबे समय से कर रहे हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन करने का अधिकार सबको है. चाहे वो अमेरिका में हो या फिर दुनिया के किसी भी देश में हों.”

चीन के शिंजियाग में 25 नवंबर को एक इमारत में आग लग गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. लॉकडाउन की वजह से राहत समय पर नहीं पहुंच सकी. इस सब का आरोप लोगों ने अफसरों पर लगाया जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोग सड़कों पर आ गए और प्रर्दशन शुरू कर दिया.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *