• May 18, 2024 1:12 am

मुंबई में I.N.D.I.A की बैठक जारी, कांग्रेस ने BJP से कहा- आप परेशान क्यों हैं?

सितम्बर 1 2023 !  देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की मुंबई में बैठक हो रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आइएनडीआइए की बैठक पर निशाना साधने को लेकर बीजेपी पर हमला हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं?

गौरतलब है कि ग्रैंड हयात होटल में आइएनडीआइए की बैठक होनी है। इस बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि आज I.N.D.I.A का लोगो जारी हो सकता है। इसके अलावा, बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम और प्रमुख विपक्षी दलों की समन्वय समिति बनाने पर भी चर्चा होने की संभावना है।

इससे पहले, गुरुवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक में कोई बड़ा एलान नहीं किया गया। हालांकि, यह संकेत जरूर दिया कि आज होने वाली बैठक में कुछ बड़ा एलान किया जा सकता है, जिससे एनडीए को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

गुरुवार को हुई अनौपचारिक बैठक में अधिकांश नेताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने और चुनावी तैयारियों की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की जरूरत पर जोर दिया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मांग की है कि आज होने वाली बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाए।

”  सोर्स :– ” जागरण ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *