• May 27, 2024 7:09 am

हमारा काम नहीं तो आपको वोट नहीं:अलीगढ़ और मथुरा के तीन गांवों में वोट नहीं डालेंगे लोग, जमीन पर कब्जा हटवाने और आरक्षण की मांग

दिनांक;-10 फरवारी 2022 वेस्ट यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान है। उधर, मथुरा और अलीगढ़ में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। मतदाता वोट नहीं डालने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने आज तक उनकी नहीं सुनी, अब वे वोट नहीं डालेंगे। गांव वाले डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं मेरठ कैंट विधानसभा के दायमपुर गांव के लोगों ने भी वोट का किया बहिष्कार किया है।

अलीगढ़ में जमीन विवाद में मतदान बहिष्कार
अलीगढ़ की खैर विधानसभा के कुराना गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पुराने जमीनी विवाद को लेकर यह बहिष्कार किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारी मौके पर आएं और निष्पक्ष जांच करते हुए मामले का निपटारा करें। तभी मतदान किया जाएगा। इस गांव में 2200 वोटर हैं। कुराना गांव के लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की 23 बीघा जमीन पर पड़ोस के तहरपुर गांव के लोगों ने कब्जा कर लिया है।

अलीगढ़ की खैर विधानसभा में कुरान गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार,अब चल रही पंचायत।

अलीगढ़ की खैर विधानसभा में कुरान गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार,अब चल रही पंचायत।

गांव वालों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के एक नेता का कब्जा करने वालों को समर्थन है। नेता और अन्य कब्जेदार इस जमीन को अपने निजी उपयोग में ले रहे हैं। कुराना गांव के लोगों की यह मांग है कि इस जमीन को सरकारी प्रोजेक्टों के हित में संरक्षित रहने दिया जाए।

गांव के लोगों ने बताया कि इस मामले में दिसंबर 2021 में SDM खैर से शिकायत की गई थी। उन्होंने सत्ताधारी पक्ष के दबाव में आकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं की। इन्हीं आरोपों के चलते ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक अधिकारी मौके पर आकर इस मामले का निपटारा नहीं करेंगे ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे।

कलियानपुर गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार।

कलियानपुर गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार।

अलीगढ़ के कलियानपुर में बूथ पर सन्नाटा
अलीगढ़ के बरौली विधानसभा क्षेत्र के कलियानपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। काली नदी पर पुल न बनने के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से काली नदी पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलने पर एसडीएम दबाना भावना विमल ने गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक किया, लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। गांव में बनाए गए बूथ पर भी सन्नाटा दिखा।

आरक्षण की मांग पर अड़े सपेरा बिरादरी के लोग
मथुरा के मांट विधानसभा के गांव नगला सपेरा में गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया है। मौके पर SDM गांव वालों को मनाने में जुटे हैं। गांव वालों का कहना है कि नगला सपेरा में सभी सपेरा जाति के लोग रहते हैं। उन्हें sc-st की मान्यता है, लेकिन अन्य आरक्षण में मान्यता नहीं दी गई है।

मथुरा के मांट विधानसभा के नगला सपेरा गांव में मतदान का बहिष्कार किया।

मथुरा के मांट विधानसभा के नगला सपेरा गांव में मतदान का बहिष्कार किया।

इसी को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। संजय सपेरा का कहना है कि हम मांगों के लेकर सरकार को कई माध्यमों से पत्र भेज चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगला सपेरा के लोगों ने DM को बुलाने की मांग की। कहा कि जब तक DM हमारी मांगें पूरी नही करेंगे, हम वोट नहीं डालेंगे।

SOURCE;- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *