• May 31, 2024 5:05 pm

अगर PM चाय बेचे होते तो दूध के दाम बढ़ाते क्या? कन्हैया कुमार ने पूछा सवाल तो मिले ऐसे जवाब

31 दिसंबर 2022 | कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अक्सर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) पर तीखी टिप्पणी करते रहते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं।  साहब ने कहा कि हम ट्रेन के डब्बे में चाय बेचते थे, हमें उनको चाय बेचते हुए तो नहीं लेकिन रेलवे बेचते हुए देख रहे हैं। कन्हैया कुमार के इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

साहब को चाय बेचते नहीं लेकिन रेलवे बेचते देखा है। गुरु हमने चाय बेचते हुए नहीं बल्कि BSNL बेचते हुए देख रहे हैं, LIC बेचते हुए देख रहे हैं। अगर कोई चाय बेचने वाला होता तो दूध का दाम बढ़ाता क्या? कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं मोदी जी की तरह आपसे पूछना चाहता हूं कि अगर चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री होता तो नए साल से पहले दूध का दाम बढ़ाता क्या?

सोशल मीडिया पर तमाम लोग कन्हैया कुमार के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।यूजर ने लिखा कि इनको देश को बदनाम ही करना है। देश के प्रधानमंत्री का अपमान इनकी मानसिकता है और देश को तोड़ने वाली चाहत से जुड़ा मुद्दा हैयूजर ने लिखा कि करोड़ों लोगों ने नेहरू जी को आजादी की लड़ाई लड़ते नहीं देखा था लेकिन चीन को 40 हजार वर्ग किमी की जमीन सरेंडर करते हुए देखा था। एक यूजर ने लिखा कि चाय बेचते हुए इसलिए नहीं देख पाए कन्हैया जी आप, क्योंकि जब वो चाय बेचते थे तो शायद आप इस दुनिया में नहीं थे।

जर ने लिखा कि ऐसे ही लोग राहुल जी के आस पास रहने दीजिये, फिर कोई चिंता नहीं BJP को यूजर ने लिखा कि ना समय का लिहाज, ना सामने वाले की उम्र का लिहाज, ना संवैधानिक पद का लिहाज!यूजर ने लिखा कि बिना सबूत के मंच पर खड़ा होकर कुछ भी बोलना आसान है, आपने बोला कि रेलवे बेच दिया, LIC बेच दिया आपके पास कोई प्रूफ है तो दिखाइये? एक यूजर ने लिखा कि हमने भी कन्हैया कुमार को कभी देश जोड़ने की बात करते नहीं देखा।

सोर्स :-” जनसत्ता”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *