• April 30, 2024 8:19 am

“तुरंत बॉर्डर से दूर महफूज जगह पर पहुंचें…” : इजरायल में केरल के शख्स की मौत के बाद भारत की एडवाइजरी

एडवाइजरी में कहा गया कि भारतीय दूतावास इजरायल की अथॉरिटी के साथ संपर्क में बना हुआ है, ताकि हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. एडवाइजरी में हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस भी जारी किया गया.

नई दिल्ली: 

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Israel-Hamas War) के बीच बीते साल 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. इस जंग में दूसरे देश भी शामिल हो गए हैं. इजरायल में लेबनान की ओर से किए गए हमले में केरल के एक शख्स की मौत हो गई. 2 लोग घायल हुए हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों (India’s Advisory For Its Citizens) के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने भारतीय नागरिकों को तुरंत बॉर्डर से दूर महफूज जगह पर पहुंचने को कहा है.

दरअसल, इजरायल की उत्तरी सीमा पर स्थित मार्गलियॉट के पास एक बाग में लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादियों की ओर से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल दागे गए हैं. इसकी चपेट में आने से सोमवार को एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

एडवाइजरी में कहा गया कि भारतीय दूतावास इजरायल की अथॉरिटी के साथ संपर्क में बना हुआ है, ताकि हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. एडवाइजरी में हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस भी जारी किया गया.

सोर्स :-” इंडिया TV ”              

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *