• April 28, 2024 1:00 am

पांच दिनों में जिले के छह लाख 93 हजार 218 बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिदगी की

By

Feb 1, 2021
पांच दिनों में जिले के छह लाख 93 हजार 218 बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिदगी की

मधुबनी। डीएम अमित कुमार ने सदर अस्पताल में शिशुओं को पोलिया ड्रॉप पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। डीएम ने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है। यह शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है। छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम होने से बच्चों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है। डीएम ने जिलावासियों से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। जिला प्रतिक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत जिले के आठ लाख 15 हजार 911 घरों को लक्षित किया गया है और छह लाख 93 हजार 218 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। अभियान के लिए 14 हजार 552 नए बच्चों को भी चिन्हित किया गया है। मौके पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. डीएस मिश्रा, आईसीडीएस डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास/अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद/ डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. आदर्श वर्गीज/ यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा/ चंचल कुमार आदि उपस्थित रहे।

कई स्तर पर टीमों का गठन : अभियान की सफलता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डोर टू डोर टीम/ट्रांजिट टीम/ मोबाइल टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक आशा और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहेंगी। घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इन दलों के पर्यवेक्षण के लिए सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गए हैं।

दल के सदस्यों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। अभियान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य : डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. आदर्श वर्गीज व यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बच्चों को खुराक पिलाने के समय शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

बच्चों को ड्रॉप पिलाने के बाद हाथ में मार्कर से किसी तरह का निशान नहीं लगाया जाएगा। आईसीडीएस डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि पोलियो अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *