• May 14, 2024 8:01 pm

जयपुर में पत्थर जैसे ओले गिरे, कार के शीशे टूटे; टोंक में पिकअप डूबी

दिनांक 24 मई 2022|राजस्थान के जयपुर, कोटा, चूरू, सीकर समेत पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बीती रात तूफान आया। इस तूफान के बाद कई जगह तेज बारिश हुई। ओले भी गिरे। मौसम में बदलाव से कई शहर और गांवों में पेड़, बिजली के पोल गिर गए। इससे प्रदेश में पॉवर सप्लाई सिस्टम को भी काफी नुकसान पहुंचा।

तूफान का सबसे ज्यादा असर जयपुर शहर में रहा, जहां इतनी धूल-मिट्‌टी उड़ी की 600 मीटर से ज्यादा दूरी पर दिखना बंद हो गया। 10 से ज्यादा इलाकों में बड़े पेड़, बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए। जयपुर के दूदू में पत्थर जैसे ओले गिरे, जिससे कार के शीशे टूट गए। रात में तेज बिजली भी कड़की, जिसे देख लोग सहम गए।

आंधी-तूफान की वजह से कोटा में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। इधर टोंक के उनियारा में अंधड़ से 11 केवी की बिजली की लाइन टूट गई। इससे खेतों में करंट आने लगा और आज सुबह खेत पर पहुंची एक महिला उसकी चपेट में गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

चूरू के सरदारशहर​​​​​ के गांव जेतासर में एक गौशाला में बने 5 टिन शेड उड़ गए, जिससे गौशाला में 10 गौवंश की जान चली गई और एक दर्जन से ज्यादा को चोट लग गई। देखिए वीडियो-फोटो में तूफान के दौरान और उसके बाद किस तरह दिखा इन शहरों का नजारा।

Source; दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *