• May 15, 2024 4:57 pm

त्योहारी सीजन में बैंकों ने 15 दिन में बांटे 2.31 लाख करोड़ के कर्ज

ByADMIN

Oct 21, 2022 ##Banks, ##Festive, ##loans

21 अक्टूबर 2022 | त्योहारों में जोरदार डिमांड का असर बैंकिंग सेक्टर पर नजर आ रहा है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक, 7 अक्टूबर तक बैंकों से 128.6 लाख करोड़ रुपए के लोन उठाए गए। यह बीते साल अक्टूबर के पहले हफ्ते तक उठाए गए लोन से करीब 18% ज्यादा है।

बैंकों से लोन उठाने की रफ्तार सिर्फ सालाना आधार पर नहीं बढ़ी है। मसलन, 23 सितंबर तक बैंकों से कुल 126.29 लाख करोड़ रुपए के लोन उठाए गए थे। इस हिसाब से 7 अक्टूबर को खत्म पखवाड़े में भी बैंक क्रेडिट 2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, जो 1.82% ग्रोथ दर्शाता है। सालाना आधार पर इस मामले में भी 16.4% ग्रोथ देखी गई।

बैंकिंग एक्सपर्ट सुलोचना देसाई ने कहा कि त्योहारों में रिटेल सेगमेंट से लोन की मांग बढ़ी है। इसके अलावा दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) खत्म होने से पहले कॉरपोरेट्स ने भी ज्यादा लोन उठाए।

डिपॉजिट ग्रोथ से क्रेडिट ग्रोथ दोगुनी
अक्टूबर के पहले हफ्ते में 18% क्रेडिट ग्रोथ के मुकाबले डिपॉजिट ग्रोथ सिर्फ 9.62% रही। मतलब लोन की डिमांड ज्यादा है। 7 अक्टूबर को खत्म पखवाड़े में बैंकों में 2.41 लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए और कुल डिपॉजिट 172.72 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

अभी तेज ही रहेगी लोन की डिमांड
रेटिंग एजेंसी केयरएज के विश्लेषकों का कहना है कि आगामी कुछ हफ्ते बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ शानदार रहने की संभावना है। त्योहारों के चलते कुछ समय के लिए देश में लोन की मांग 18% से भी ज्यादा बढ़ सकती है। पर महंगाई बढ़ती रही तो ये रफ्तार सुस्त भी पड़ सकती है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *