• April 26, 2024 5:59 pm

कोरोना टेस्टिंग में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, संक्रमण दर भी घटकर 14% से नीचे

ByPrompt Times

May 20, 2021

नई दिल्ली l 20-मई-2021 l कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देश में पिछले 24 घंटों में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं जो कि देश में अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं और यह वैश्विक रिकॉर्ड भी है l इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 13.31% हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी l

इस बीच, भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,529 और लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,83,248 हो गई l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 2,67,334 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 हो गई l

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगा वैक्सीन का टीका, केंद्र ने जारी किए निर्देश

आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी देश में 32,26,719 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.66 प्रतिशत है. अभी तक कुल 2,19,86,363 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.23 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है l

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4529 लोगों की मौत

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,529 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,291 लोगों की, कर्नाटक के 525, तमिलनाडु के 364, दिल्ली के 265, उत्तर प्रदेश के 255, पंजाब के 231, छत्तीसगढ़ के 153, राजस्थान के 146, पश्चिम बंगाल के 145, हरियाणा के 124 और बिहार के 111 लोग थे l

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 2,83,248 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 83,777, कर्नाटक के 22,838 , दिल्ली के 22,111, तमिलनाडु के 18,369, उत्तर प्रदेश के 18,072, पश्चिम बंगाल के 13,576 , पंजाब के 12,317 और छत्तीसगढ़ के 12,036 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *