• May 7, 2024 6:49 pm

कल लॉन्च होगा इनफीनिक्स हॉट 11 2022, 5000mAh की जबर्दस्त बैटरी और डिस्प्ले के साथ शानदार प्रोसेसर मिलेगा

14 अप्रैल 2022 | इनफीनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन इनफीनिक्स हॉट 11 2022 इस साल की शुरुआत से ही काफी चर्चा में है। फोन की लॉन्च डेट को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब कंपनी ने इनफीनिक्स हॉट 11 2022 की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर लाइव पेज के मुताबिक कंपनी का यह फोन भारत में कल यानी 15 अप्रैल को एंट्री करने वाला है। फोन में कंपनी दमदार बैटरी और डिस्प्ले के साथ कई जबर्दस्त फीचर देने वाली है।

मिलेगा 6.7 इंच का शानदार डिस्प्ले
फ्लिपकार्ट पर लाइव लैंडिंग पेज के मुताबिक फोन में कंपनी कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर ऑफर करने वाली है। इनफीनिक्स के इस फोन में आपको 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HD+ रेजॉलूशन वाला 6.7 इंच का पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.5% का होगा।

5000mAh की बैटरी से लैस है फोन
फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है और यह USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन के रियर में स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। इसमें दो कैमरे और एक LED फ्लैश मौजूद है।

48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को 4GB रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें यूनीसोक T700 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

10,999 रुपए के आसपास होगी कीमत
इसे 10 हजार रुपये के ब्रैकेट वाले फोन्‍स से मुकाबला करना होगा, जिनमें रियलमी C20, रेडमी 9A समेत कई डिवाइसेज शामिल हैं। फोन को तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ग्रीन, पोलर ब्लैक और सनसेट गोल्ड में लाया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए के आसपास हो सकती है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *