• April 26, 2024 10:33 pm

बोर्ड का पॉइजन पिल प्लान, इससे मस्क के ट्विटर खरीदने के मंसूबे को मात मिलेगी

16 अप्रैल 2022 | टेस्ला के CEO एलन मस्क इन दिनों माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर को खरीदने का ऑफर देकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं। शुक्रवार ट्विटर ने इस पर ऑफिशियल बयान दिया है।

ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मस्क को ट्विटर खरीदने से रोकने के लिए एक नया प्लान बनाया है। ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पॉइजन पिल नाम की एक सीमित समय वाले शेयरहोल्डर राइट्स प्लान को अपनाया है जो एलन मस्क के लिए कंपनी का टेक ओवर करना कठिन बना सकती है।

इसे एलन मस्क के प्रयासों को एक बड़ा झटका देने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। ट्विटर बोर्ड ने एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा है कि ट्विटर का टेक ओवर करने के लिए एक अनचाहा और कानूनी रूप से गैर-बाध्यकारी प्रस्‍ताव आने के बाद इस प्लान को अपनाया है।

पॉइजन पिल प्लान से ट्विटर खरीदना महंगा हो जाएगा
बिजनेस वर्ल्ड की दुनिया इस एक टर्म है पॉइजन पिल। दरअसल ये एक तरह का प्लान है। इस टर्म को ट्विटर बोर्ड ने एलन मस्क की ट्विटर को खरीदने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए अपनाया है। इससे एलन मस्क के ट्विटर को खरीदना असंभव तो नहीं लेकिन काफी महंगा जरूर हो जाएगा।

कंपनी को खरीदने के लिए प्रीमियम का भुगतान जरूरी
शेयरधारकों का ये राइट्स प्लान तभी लागू हो जाएगा जब कोई व्यक्ति, ग्रुप या संस्था ट्विटर के आउटस्टैंडिंग कॉमन स्टॉक्स के 15% शेयर खरीदने की कोशिश करेगा। अभी एलन के पास 9% शेयर हैं। ट्विटर बोर्ड ने कहा कि “राइट्स प्लान इस संभावना को कम करेगा कि कोई भी संस्था, व्यक्ति या समूह सभी शेयरधारकों को उचित नियंत्रण प्रीमियम का भुगतान किए बिना खुले बाजार से कंपनी पर कंट्रोल करने की कोशिश करे।” बोर्ड के मुताबिक ये प्लान 14 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगा।

एलन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर में ट्विटर कंपनी को खरीदने का ऑफर दिया है। मस्क को पहले सोशल मीडिया कंपनी में बोर्ड में सीट का ऑफर दिया गया था, जिससे मस्क ने मना कर दिया था। बोर्ड में सीट का ऑफर मना करने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि मस्क हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी में हैं। हालांकि, उन्होंने पूरी हिस्सेदारी खरीदने का ऑफर देकर सबको हैरान कर दिया।

सऊदी प्रिंस ने मस्क के ऑफर को रिजेक्ट किया
उधर, एलन मस्क की पेशकश को ट्विटर के शेयरधारक और सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल अल सऊद (Al Waleed bin Talal Al Saud) ने भी ठुकरा दिया है। सउदी प्रिंस ने एक ट्वीट में लिखा, मुझे नहीं लगता है कि एलन मस्क की ओर से प्रस्तावित ट्विटर के एक शेयर की कीमत (54.20 डॉलर) कंपनी की विकास संभावनाओं को देखते हुए इसके आंतरिक मूल्य के आस-पास भी है। प्रिंस आगे लिखते हैं, ट्विटर के सबसे बड़े और पुराने शेयरधारकों में से एक होने के नाते, किंग्डम होल्डिंग कंपनी और मैं इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हैं।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *