• April 27, 2024 1:41 am

IPL 2020: SRHvsDC -हैदराबाद की दिल्ली पर दमदार जीत, 15 रन से हराया

ByPrompt Times

Sep 30, 2020
IPL 2020: SRHvsDC -हैदराबाद की दिल्ली पर दमदार जीत, 15 रन से हराया

राशिद ख़ान और भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाज़ों ने हैदराबाद की पहली जीत की पटकथा लिखी. हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 163 रन की चुनौती रखी थी. जवाब में दिल्ली कैपटिल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी.

राशिद खान ने 14 रन देकर तीन और भुवनेश्वर कुमार ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 28 रन बनाने थे लेकिन खलील अहमद के इस ओवर में 12 रन ही बने.

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेज दिया. वो सिर्फ़ दो रन बना सके।

नहीं चले दिल्ली के बल्लेबाज़

तीसरे नंबर पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. लेकिन कप्तान रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. आठवें ओवर में राशिद खान ने अय्यर को आउट कर दिया. उन्होंने 21 गेंद में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए.

दस ओवर तक दिल्ली की टीम सिर्फ़ 54 रन बना सकी थी. 12 वें राशिद ख़ान ने धवन को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए.

मुश्किल में दिख रही दिल्ली टीम को ऋषभ पंत ने संभाला. 13वें ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए.

हैदराबाद के गेंदबाज़ों का जादू

दूसरे छोर से शिमरॉन हेटमायर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 15वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़े. इसी के साथ दिल्ली के सौ रन भी पूरे हो गए. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था 3 विकेट पर 104 रन और आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 59 रन बनाने थे.

16वें ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंद पर 21 रन बनाए.

उनकी जगह आए मार्कस स्टोइनिस ने चौका लगातार खाता खोला. इस ओवर में एक चौका पंत ने भी लगाया और दिल्ली ने कुल दस रन जुटाए.

17 वें ओवर में राशिद ख़ान ने ऋषभ पंत को आउट कर दिया. पंत ने 27 गेंदों में दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए. राशिद ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन बनाए.

दिल्ली को आखिरी तीन ओवर में 44 रन बनाने थे.

18 वें ओवर में टी नटराजन ने गेंदबाज़ी की. ओवर की पहली पांच गेंद पर सिर्फ़ सात रन देने वाले नटराजन ने आखिरी गेंद पर स्टोइनिस को आउट कर दिया. वो सिर्फ़ 11 रन बना सके.

दिल्ली को आखिरी दो ओवर में 37 रन बनाने थे. 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला. दूसरी गेंद पर कागिसो रबाडा ने चौका जड़ा. इन ओवर में नौ रन बने.

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 28 रन बनाने थे. खलील अहमद ने तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल को आउट कर दिया. वो सिर्फ़ 5 रन बना सके. टीम ने इस ओवर में 12 रन बनाए और 147 रन तक ही पहुंच सकी.

संभलकर खेले वार्नर-बेयरस्टो

इसके पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए. दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआत संभलकर की. पहले पांच ओवर में सिर्फ़ 24 रन बने.

छठे ओवर में एनरिच नोर्जे पर एक छक्का और एक चौका जड़कर वार्नर ने हाथ खोलने के संकेत दिए. अगले ओवर में बेयरस्टो ने अमित मिश्रा पर छक्का जड़ा. इसी ओवर में हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार चला गया.

नवें ओवर में हैदराबादी बल्लेबाज़ों ने ईशांत शर्मा की ख़बर ली. इस ओवर में वार्नर ने एक छक्का जमाया. अगले ओवर में अमित मिश्रा की पहली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेट कीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. दिल्ली टीम के रिव्यू पर वार्नर को आउट दिया गया. आउट होने के पहले वो 33 गेंद में 45 रन बना चुके थे.

बेयरस्टो की हाफ सेंचुरी

अमित मिश्रा ने अपने अगले ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. उन्होंने मनीष पांडेय को कागिसो रबाडा के हाथ कैच करा दिया. पांडेय सिर्फ़ तीन रन बना सके.

चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए केन विलियमसन रन बनाने का हर मौका भुना रहे थे. 16 वें ओवर में उन्होंने नोर्जे की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए. 17 वें ओवर में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर लगातार दो चौके जड़े.

18वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो ने दो रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. पांचवीं गेंद पर रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. बेयरस्टो ने 48 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए. उन्होंने विलियमसन के साथ 6.3 ओवर में 52 रन जोड़े.

विलियमसन 20वें ओवर में 41 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. 26 गेंदों की पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए. अब्दुल समद 7 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे और हैदराबाद के स्कोर को 162 रन तक पहुंचा दिया.

दिल्ली के सबसे किफायती गेंदबाज़ रबाडा रहे जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 21 रन दिए और विकेट लिए. अमित मिश्रा ने 35 रन देकर दो विकेट लिए.















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *