• April 30, 2024 11:26 am

हिजाब को लेकर फिर सख्त हुई ईरान सरकार, महिलाओं की निगरानी के लिए लगाए कैमरे

ByADMIN

Apr 10, 2023 ##hijab, ##monitor women

10 अप्रैल 2023 |  ईरान में हिजाब के सख्त कानूनों को लेकर महिलाओं  के खिलाफ प्रदर्शनों के बावजूद  सरकार अब इन नियमों को न मानने पर मुकदमा चलाने की धमकी दे रही है। यानि  ईरान  सरकार फिर महिलाओं के खिलाफ हिजाब को लेकर दबाव बढ़ाने लगी है।ईरान के पुलिस प्रमुख ने कहा कि हिजाब से जुड़े नए नियमों को न मानने पर महिलाओं पर मुकदमा चलाया जाएगा और बिजनेस बंद होने का भी जोखिम हो सकता है। इसके अतिरिक्त अब स्मार्ट कैमरा भी महिलाओं की जासूसी करेंगे।

ब्रिगेडियर जनरल अहमदरजा रदान के हवाले से फारस न्यूज एजेंसी ने कहा कि नए कानून के तहत, अगर कोई ईरानी महिला सार्वजनिक स्थानों पर या फिर अपनी कार के अंदर सिर ढंकने से इनकार करती है तो उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। उनके वाहन भी जब्त किए जाएंगे। इससे पहले पिछले साल सितंबर में 22 साल की महसा अमीनी को हिजाब न पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। ईरान की तथाकथित नैतिकता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के इस्लामिक ड्रेस कोड का पालन करने में विफल रहने पर पिछले महीने में 100 से ज्यादा स्टोर और बिजनेस बंद कर दिए गए थे।

ईरान के अधिकारियों ने विरोध से जुड़े होने के कारण दिसंबर और जनवरी में चार लोगों को फांसी दी थी। अधिकार समूहों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान सरकार की कार्रवाई से 400 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोगों की गिरफ्तारी हो गई। महसा अमीनी की मौत ने 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद देश में एक बड़े प्रदर्शन की लहर पैदा कर दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नए नियम पुलिस को ऐसे किसी भी व्यवसाय को बंद करने की इजाजत देंगे, जिनके कर्मचारी अनिवार्य नियमों का पालन करने में विफल रहते हैं। पुलिस ने ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वाली महिलाओं की पहचान करने और उन्हें चेतावनी भेजने के लिए स्मार्ट कैमरे और उपकरण का उपयोग करने की योजना बनाई है। हिजाब उतारने वाली महिलाओं को गाड़ी के चालान की तरह नोटिस भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *