• May 5, 2024 9:03 pm

जम्मू-कश्मीर- डेंगू के अचानक बढ़ गए मामले, सिर्फ जम्मू में आंकड़ा 500 के पार

30  अक्टूबर 2021 | जम्मू कश्मीर में ठंड के बीच डेंगू का डंक जारी है। जिला जम्मू में शुक्रवार को 53 नए मामले सामने आए। ये सभी मामले निजी लैब में रिपोर्ट हुए। इसके साथ जिला जम्मू में डेंगू मामलों का आंकड़ा 505 पहुंच गया है, जबकि प्रदेश में अब तक कुल मामले 754 हैं। जिला जम्मू में लगातार डेंगू मामलों में बढ़ोतरी से शहर के प्रमुख अस्पताल पीड़ितों से भरने लगे हैं। इसमें डेंगू के साथ बड़ी संख्या में वायरल बुखार के पीड़ित पहुंच रहे हैं। बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोग डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित हैं। अब तक जम्मू संभाग में चार लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, जिसमें उधमपुर से 1, सुंदरबनी से 1, जम्मू के नानक नगर और प्रीत नगर से एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। तमाम जागरूक और अन्य उपाय करने के बावजूद मच्छरों पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर के अंत में तापमान में अधिक गिरावट होने पर ही मच्छरों से निजात मिलेगा। डेंगू मामलों ने जिला जम्मू में पिछले कई साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। जिला कठुआ में 123 और सांबा में 60 मामले मिल चुके हैं। जिला उधमपुर में 1 नया मामला मिला है। 

प्रदेश में 90 संक्रमित, कश्मीर से 83
जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को 90 नए संक्रमित मामले मिले, इसमें 83 कश्मीर से हैं। राजधानी श्रीनगर से सर्वाधिक 48 संक्रमित मामले मिले हैं। बारामुला में 13, बडगाम में 11, जम्मू में 2 मामले मिले हैं। जिला रियासी, पुंछ, किश्तवाड़, सांबा, कठुआ, राजोरी, उधमपुर, शोपियां, कुलगाम, कुपवाड़ा में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। जिला सांबा और शोपियां कोविड मुक्त चल रहे हैं।

Source :- “अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *