• May 14, 2024 11:30 am

जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट आज जारी, प्रोविजनल आंसर-की 3 सितंबर को होगी अपलोड

01 सितम्बर 2022  | जेईई एडवांस रिस्पॉन्स शीट आज, 01 सितंबर को जारी कर दी गई है। आईआईटी बॉम्बे ने ऑफिशियल वेबसाइट पर jeeadv.ac.in पर उम्मीदवारों की शीट रिलीज की है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे पोर्टल पर लॉग इन करके शीट डाउनलोड कर सकते हैं। IIT बॉम्बे तय शेड्यूल के मुताबिक, पहले ही JEE एडवांस्ड 2022 के क्वेश्चन पेपर jeeadv.ac.in पर जारी कर चुका है।

उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर-की अब रिलीज की जा रही है। इसके अनुसार 3 सितंबर को प्रोविजनल आंसर-की अपलोड की जाएगी।

खास तारीखें

  • क्वेश्चन पेपर रिलीज होने की तारीख- 29 अगस्त, 2022
  • उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट-1 सितंबर, 2022 सुबह 10 बजे
  • आंसर की रिलीज होगी- 3 सितंबर, 2022 सुबह 10 बजे
  • आंसर-की पर ऑब्जेक्शन विंडो- 3 से 4 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक
  • फाइनल आंसर की जारी – 11 सितंबर 2022 तक

रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • कैंडिडेट्स जेईई एडवांस 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘जेईई एडवांस्ड 2022 कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें।’
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और क्रेडेंशियल लॉग इन करें। फिर सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर जेईई एडवांस्ड 2022 कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट दिखाई देगी।
  • अब रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *