• April 29, 2024 6:44 am

सातवीं पास छात्र इस छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 के लिए करें आवेदन, मिलेगी 1000 रुपए प्रति महीना छात्रवृत्ति, जानें आवेदन की योग्यता

01 सितम्बर 2022  |  राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक www.entdata.co.in पर किए जा सकेंगे। यह परीक्षा छह नवंबर को जिला स्तर पर सुबह आठ से 11 बजे तक होगी। इस परीक्षा में वे ही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2021-22 में कक्षा 7 की परीक्षा कम से कम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ पास की हो।

इस साल  राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रहें हो वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023–24 में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स अभिभावक की कुल सालाना आय 350000.00 (रू तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक न हो। अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण सम्बन्धी तहसीलदार/सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर निर्गत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न होने की दशा में उन्हें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की तरह  माना जाएगा। ।आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को स्वयं का आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय(Private Schools) में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। इस परीक्षा में क्लास 9 में पढ़ रहे फ्रेश एवं कक्षा 10, 11 एवं 12 में अध्ययनरत नवीनीकरण हेतु अर्ह लाभार्थियों को छात्रवृत्ति क्लेम करने के लिए www.scholarship.gov.in (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर अपना डाटा खुद अपलोड करना होगा। पोर्टल (एन.एस.पी.) निर्धारित तिथि तक के लिए खुलता है, उस दौरान पोर्टल पर अभ्यर्थी द्वारा डाटा अपलोड न किए जाने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। भविष्य में छात्रवृत्ति हेतु कोई क्लेम/आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। तदुपरांत क्रमशः सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अपलोड किए गए डाटा को ऑनलाइन सत्यापित करेंगे।

चुनौती ग्रस्त श्रेणी के छात्रों की परीक्षा आठ से 12 बजे तक होगी। परीक्षा की अधिक जानकारी उक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। यूपी के लिए 15143 सीटों का कोटा निर्धारित किया गया है।

सोर्स:–” हिंदुस्तान” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *