• April 29, 2024 1:11 pm

पीएम मोदी और बिल गेट्स की जुगलबंदी, ऐसे होगा हेल्थकेयर, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी का कायाकल्प

PM मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स ने हाल ही में मुलाकात की है. पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ से मुलाकात की. इस मुलाकात में पीएम मोदी ने बिल गेट्स को इंडिया का विजन बताया वहीं हेल्थकेयर, एजुकेशन और टेक्नॉलिजी जैसे सेक्टर में कितना बदलवा आया और क्या बदलाव हो सकते हैं इस पर चर्चा की गई.

पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स से मुलाकात की. इस मुलाकात में पीएम मोदी ने बिल गेट्स को इंडिया का विजन बताया. दोनों की मुलाकात का वीडियो आज यानी 29 मार्च को ANI के X हैंडल पर रिलीज किया गया है. दरअसल, बिल गेट्स अंबानी की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए इस महीने की शुरुआत में भारत आए थे. इस दौरान बिल गेट्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

मुलाकात के जरिए पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, क्लाइमेंट चेंज, गवर्नेंस, एग्रीकल्चर और नारी शक्ति जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की है. इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते भारत के बारे में बातचीत की.पीएम मोदी ने बताया कि हेल्थकेयर, एजुकेशन और टेक्नॉलिजी जैसे सेक्टर में कितना बदलवा आया और क्या बदलाव हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात का असर आने वाले समय में इन सेक्टर्स पर दिखने को मिल सकता है.

टेक्नोलॉजी में तेजी से बढ़ रहा भारत

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है. कहा कि यह डिजिटल सरकार की तरह है. भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश इस दिशा में लीड कर रहा है. जी 20 पर बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए. मेरा मानना है कि अब हम जी20 के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं. मुझे आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है.

जैकेट दिखाई और कही ये बात

बिल गेट्स के क्लाइमेंट चेंज के सवाल पर पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी है. उन्होंने कहा, ”हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं.” कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा, ”आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए. यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है.”

PM मोदी ने हेल्थकेयर पर कही ये बात

बीते कई वर्षों में ना तो COVID-19 जैसी महामारी आई और ना ही और उससे उत्पन्न प्रभाव जैसी चुनौतियाँ. बिल गेट्स से बात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि किस तरह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने खुद आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाई. बिल गेट्स के साथ बातचीत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से जुड़े 2 लाख आय़ुष्मान आरोग्य मंदिर आज गांवों में बनाएं गए हैं जहाँ तकनीक की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी लोगों को सही निदान दे रहा है.लोगों का विश्वास बढ़ रहा है कि जितना अच्छा इलाज बड़े अस्पताल में होता है उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में हो रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *