• May 6, 2024 8:57 am

विरोध प्रदर्शन में क्यों दी जा रही ‘तीन-अंगुली की सलामी’ यहां जानें मतलब

By

Feb 12, 2021
विरोध प्रदर्शन में क्यों दी जा रही 'तीन-अंगुली की सलामी' यहां जानें मतलब

1 फरवरी को म्यांमार (Myanmar) की सेना ने आंग सान सू (Aung San Suu Kyi) की चुनी हुई सरकार को हटाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया है. तख्तापलट के खिलाफ दक्षिण पूर्व एशियाई देश में नागरिक लगातार विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा तीन-अंगुली की ‘सलामी’ (Three-Finger Salute) दी जा रही है. विरोध का यह तरीका लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. प्रतिरोध का प्रतीक ‘तीन अंगुली’ पिछले साल अक्टूबर में पड़ोसी राज्य थाईलैंड (Thailand) में राजा महा वजिरालोंगकोर्न की राजशाही के खिलाफ प्रदर्शनों में भी देखा गया था.

तीन-अंगुली की सलामी का क्या अर्थ है?
सुजैन कॉलिंस द्वारा हंगर गेम्स की किताबों (Hunger Games books) और फिल्मों में इस तरह का विरोध दर्शाया गया था. म्यांमार में पहली बार चिकित्सा कर्मियों द्वारा तख्तापलट का विरोध करते समय भी तीन अंगुलियों की सलामी का प्रयोग किया गया था. तब इसे युवा प्रदर्शनकारियों द्वारा अपनाया गया था और बाद में फोर्सओवर अधिग्रहण के एक हफ्ते बाद सोमवार को यंगून में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में देखा गया था.

हंगर गेम्स फ्रैंचाइजी में, तीन अंगुलियों की सलामी दी जाती है. यह दबे-कुचले, शोषित लोगों द्वारा राष्ट्रपति स्नो नामक एक तानाशाह के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रदर्शित किया गया था. जेनिफर लॉरेंस द्वारा फिल्मों में निभाए गए कटनीस एवरडेन नामक किरदार की तीन अंगुली सलामी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. बाद में यह 2014 में दक्षिण-पूर्व एशिया में तख्तापलट के खिलाफ विरोध का प्रतीक बन गया. उस दौरान थाईलैंड के तमाम युवा सैन्य तख्तापलट के विरोध में एक शॉपिंग मॉल के सामने इकट्ठा हुए थे. इस दौरान एक कार्यकर्ता ने तीन अंगुली की सलामी देते हुए हाथ उठाया, तो रैली में शामिल अन्य लोगों ने उसका स्वागत किया.

अंब्रेला रिवॉल्यूशन में हुआ था प्रयोग
2014 में हांगकांग की Umbrella Revolution में भी इसी तरह का प्रदर्शन देखा गया था. हालांकि यहां की सेना द्वारा तीन अंगुली सलामी के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी लेकिन तानाशाही के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन होता रहा है. बता दें, म्यांमार में 2010 से लोकतांत्रिक सुधारों पर काम शुरू किया है. इंटरनेट के उपयोग में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके बाद यहां की नई पीढ़ी विरोध के नए प्रतीकों का उपयोग कर रहे हैं.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *