• May 8, 2024 5:12 am

10 साल पुराने ‘आधार कार्ड’ को अपडेट कराने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर

ByADMIN

Dec 12, 2023 ##prompt times

12 दिसंबर 2023 !  यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो इसे आपको हर हाल में अपडेट कराना होगा, वो भी 14 दिसंबर तक। वैसे इसके बाद भी ये सुविधा शुरू रहेगी, पर आपको इसके लिए 50 रुपए खर्च करने होंगे। सरकार ने 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी है। इसके बाद अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि सरकार ने कहा है कि जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, वे इसे हर हाल में अपडेट करा लें।

घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट

आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 दिसंबर तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं। मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है.

THE RURAL PRESS 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *