• May 14, 2024 6:24 am

14-17 अप्रैल तक हैं छुट्टियां? गर्मी में चुनें Staycation का ऑप्शन, नहीं होंगे ट्रेन और फ्लाइट पर पैसे खर्च

13 अप्रैल 2022 | 14 से 17 अप्रैल तक है छुट्टी यानी कि लॉन्ग वीकेंड। इन चार दिनों का फायदा आप फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर उठा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो हम भी चाहते हैं, लेकिन कुछ समस्याएं हैं।

मुझे समझ नहीं आ रहा है कि

  • 4 दिन की छुट्टी में क्या करना चाहिए?
  • अचानक से 4 दिन का ट्रिप कैसे प्लान करूं?
  • इस लॉन्ग वीकेंड पर कहां जाना चाहिए?
  • गर्मी इतनी तेज है, ऐसे में घूमने के लिए अच्छी जगह कौन सी है?

ऐसे तमाम सवाल मेरे दिमाग में भी आए क्योंकि मैंने भी अब तक कोई ट्रिप प्लान नहीं किया था। मैंने सोचा मेक माई ट्रिप और यात्रा डाटकॉम पर कॉल करके कोई छोटा-मोटा पैकेज ले लूं। दोनों ही ट्रैवल एजेंसी के एग्जिक्यूटिव ने जवाब दिया- अब तो देर हो गई है। कोई भी पैकेज नहीं है।

दूसरी ओर जो जगह वे बता रहे थे, वहां मैं कई बार घूम आई थी। इसलिए ट्रैवल एजेंसी से कोई पैकेज लेने का प्लान ड्रॉप कर दिया।

Staycation का आया आइडिया

इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपनी छुट्टियां घर में बैठकर बर्बाद करूंगी। मैंने स्टेकेशन का प्लान बना लिया। तो चलिए जानते हैं कि अगर बाहर जाने की टिकट बुक नहीं करवाई है तो अपने शहर में ही मेरी तरह Staycation कैसे कर सकते हैं?

Staycation क्या है?

जब आप अपनी छुटि्टयां अपने ही शहर में बिताते हैं। ऐसे में आप अपने ही शहर के किसी होटल या रिसॉर्ट में परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं या घर पर थोड़े अलग तरीके से रह सकते हैं। इसे ही स्टेकेशन कहते हैं।

Vacation और Staycation में क्या अंतर है?

Vacation

  • इसमें आप शहर से बाहर एक छोटे से ट्रिप पर जाते हैं।
  • फैमिली, दोस्तों के साथ या फिर अकेले ट्रेवल करते हैं।
  • वेकेशन पर जाने के लिए ज्यादा पैकिंग करनी पड़ती है।
  • ट्रिप के दिन के हिसाब से पैसे खर्च हो जाते हैं।

Staycation

  • यह अपने ही शहर में बिताई गई छुट्टी है।
  • इसके लिए पहले से कोई बुकिंग कराने की जरूरत नहीं है।
  • ज्यादा पैकिंग नहीं करनी पड़ती है।
  • कम पैसे खर्च कर रिफ्रेश हो जाते हैं।

’Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *