• June 30, 2024 10:09 pm

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, कॉमर्स की छात्रा को मिले पूरे 100% मार्क्स

महाराष्ट्र बोर्ड बारहवी (HSC) के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. इस साल कुल पासिंग परसेंटेज 93.37 फीसदी रहा. छत्रपति संभाजी नगर में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ने वाली छात्रा को पूरे 100% मार्क्स मिले हैं.

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज 12वीं कक्षा के बोर्ड नतीजे घोषित कर दिए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नतीजे जारी किए. इस घोषणा के बाद, महाराष्ट्र के एचएससी छात्र दोपहर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

महाराष्ट्र के कुल 9 डिविजन का पासिंग परसेंटेज
1. पुणे- 94.44 फीसदी
2. नागपुर- 92.12 फीसदी
3. छत्रपति संभाजीनगर- 94.08 फीसदी
4. मुंबई- 91.95 फीसदी
5. कोल्हापुर- 94.24 फीसदी
6. अमरावती- 93.00 फीसदी
7. नासिक- 94.71 फीसदी
8. लातूर- 92.36 फीसदी
9. कोंकण- 97.51 फीसदी

पासिंग परसेंटेज के लिहाज से कोकण डिवीजन 97.51 फीसदी के साथ पहले  स्थान पर है. वहीं मुंबई 91.95 फीसदी के साथ अंतिम स्थान पर है. इस साल कुल 13 लाख 87 हजार विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा पास की है. इनमें 6,582 दिव्यांग विद्यार्थी शामिल हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में 2.12 फीसदी का इजाफा हुआ है.

लड़कों से आगे निकली लड़कियां
पासिंग परसेंटेज में जेंडर के अनुसार अगर बात करें लड़कों की तुलना में लड़कियां आगे है. इस परीक्षा में 95.44 फीसदी लड़कियों ने झंड़े गाड़े हैं. वहीं 91.60 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इस साल एक भी डमी केस नही मिला.

MSBSHSE कक्षा 12 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च, 2024 तक ऑफलाइन आयोजित की गईं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड देखने के लिए अपने पासवर्ड के साथ अपना सही पंजीकरण नंबर या रोल नंबर दर्ज करना होगा. MSBSHSE HSC परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *