• May 18, 2024 9:07 am

सर्दियों में रामबाण है बाजरे की रोटी, शरीर को मिलेंगे ये बड़े फायदे

12 जनवरी 2023 | हाड़ कपकपाती सर्दी में लोग शरीर को गर्म रखने वाली चीजों का अधिक सेवन करते हैं. वहीं, हमारे आसपास भी कई तरह के आहार हैं जिसके सेवन से शरीर को गर्म रख जाता हैं. ऐसे में बाजरा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. यही कारण है कि आयुर्वेद में बाजरे का विशेष महत्व है. सर्दियों में इससे बने व्यंजनों को खाने से शरीर से जुड़ी कई बीमारियों से राहत मिलती है. इसीलिए सर्दियों में सबसे ज्यादा बाजरे को पसंद किया जाता है, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. वैसे भी राजस्थान भारत देश में बाजरा उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि सर्दी के मौसम में बाजरा से बनी चीजों का सेवन करने से कौन-कौन सी ऐसी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.

भरतपुर के आयुर्वेद चिकित्सक राजकुमार शर्मा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग बाजरे को रोटी के रूप में खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा इससे अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग व्यंजन भी बनाए जाते हैं. बाजरे से बनने वाले पकवानो में खिचड़ी, टिक्की ,चूरमा लडडू, मीठी पूरी, बड़े, खीर, मेहरी, मलीदा,अंकुरित दाना आदि हैं. इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन, आयरन, जिंक, विटामिन बी3, विटामिन बी6 और विटामिन बी9 और मैग्नीशियम पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं.

जानें बाजरा खाने के फायदे
चिकित्सक राजकुमार शर्मा ने बताया कि सर्दियों में बाजरा खाने से शरीर से जुड़ी कई बीमारियों में आराम मिलता है.

डायबिटीज: डायबिटीज के मरीजों को बाजरे का सेवन करना चाहिए. इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इसमें फाइबर की मात्रा होने के कब्ज से छुटकारा दिलाता है.

स्किन: बाजरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मददगार हैं. सर्दियों में इसके सेवन से चेहरे पर चमक आती हैं. आपके त्वचा में कसावट पैदा करता है.

दिल का दौरा: आज में समय में बहुत कम उम्र के लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, सर्दियों में इस बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक देखी जा रही है. इसके सेवन से हार्ट अटैक की संभावना कम होती है.

हाई ब्लड प्रेशर: जो मरीज हाइपरटेंशन के शिकार हैं उन्हें सर्दियों के मौसम में बाजरे का सेवन करना चाहिए. हाई ब्लड प्रेशर मरीजों के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम करता है.

कोलेस्ट्रॉल: इन दिनों मरीजों में कोलेस्ट्रॉल की समस्या अधिक देखी जा रही है. जो व्यक्ति कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित है उन्हें तो बाजारा जितनी जल्दी हो खाना शुरू कर देना चाहिए.

संक्रमण: सर्दियों के मौसम में बाजरे से बने पकवान खाने से किसी भी तरह के संक्रमण का शिकार नहीं होते हैं. वहीं, बाजरा सर्दी-जुकाम जैसी एलर्जी से बचाता है.

मोटापा और कमजोरी करता है दूर: बाजरा मोटापा और कमजोरी को भी दूर करता है. इसलिए सर्दियों में अधिकतर लोग बाजरे से बने पकवानों को खाते हैं.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *