• May 14, 2024 11:23 am

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मोहन बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी सी मोहन का श्रीफल शॉल नारियल भेंट कर उनका सम्मान

ByPrompt Times

Aug 31, 2020
राष्ट्रीय खेल दिवस पर मोहन बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी सी मोहन का श्रीफल शॉल नारियल भेंट कर उनका सम्मान

राष्ट्रीय खेल दिवस आज वार्ड नंबर 50 सी मोहन बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी सी मोहन का श्रीफल शॉल नारियल भेंट कर उनका सम्मान एवं स्वागत किया गया 2019 में कॉमन वेल्थ गेम्स कनाडा में गोल्ड मेडल सम्मान और मेडल उन्होंने प्राप्त किया था कनाडा सेंट जॉन शहर में चल रही कॉमनवेल्थ अंतरराष्ट्रीय 2019 पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी सी मोहन 93 केजी वजन समूह 79 5 किलो वजन लिफ्ट कर स्वर्ण पदक जीता था सी मोहन खेल विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन 2018 में शहीद पंकज विक्रम खेल पुरस्कार से सम्मानित किया सी मोहन जिम के प्रतिभावान खिलाड़ी है 6 से 8 वर्ष से लगातार बॉडीबिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग टॉप 10 निरंतर कर रहे हैं पिता का नाम चिनप्पा है वरिष्ठ समाजसेवी सोशल वर्क प्रशांत कुमार क्षीरसागर सी मोहन को सम्मान रामफल कटहल का पौधा देकर सम्मान एवं स्वागत किया 24 वर्ष की उम्र में छत्तीसगढ़ का नाम खेल क्षेत्र में खेल दिवस के उपलक्ष में बधाई एवं शुभकामनाएं दी बधाई देने वाले में सोशल वर्क प्रशांत कुमार क्षीरसागर आरडी कोरी वार्ड पार्षद जय श्रीनिवास राव संतोष पाराशर संजय ढोल ब्रह्मानंद ज्ञानदीप अवनीश कुमार कुंवर सिंह ठाकुर खेल प्रेमी सी मोहन जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

मनमोहन पात्रे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *