• April 29, 2024 3:58 am

ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

ByPrompt Times

Aug 27, 2020
ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। हमवतन रोस्टन चेज उनका 500वां टी20 शिकार बने। ब्रावो ने चेज को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। सीपीएल में ब्रावो ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं।

यही नहीं उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। ब्रावो 2006 से टी20 मैच खेल रहे हैं। वह अब तक 459 मैच खेल चुके हैं। वह करियर में 2 बार 5 और 9 बार 4-4 विकेट भी ले चुके हैं। खास यह है कि ड्वेन ब्रावो ने 500 टी20 विकेट क्वींस पार्क ओवल में ही पूरे किए। यह वही मैदान है जहां वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की थी।

ब्रावो ने अपने टी20 करियर में सबसे ज्यादा बार कीरोन पोलार्ड को शिकार बनाया है। वह पोलार्ड को अब तक 9 बार आउट कर चुके हैं। ब्रावो अब तक 21 टीमों से खेल चुके हैं। उन्होंने 400 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ टी20 क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 312 बल्लेबाजों को आउट किया है।

सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के आसपास भी कोई नहीं है। इस सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं। मलिंगा के 295 मैचों में 390 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन हैं। नरेन अब तक 339 मैचों में 383 विकेट ले चुके हैं। चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं। ताहिर ने 295 मैचों में 374 टी20 विकेट लिए हैं। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर हैं। तनवीर को टी20 खेलते हुए 15 साल हो गए हैं। उन्होंने अब तक 339 मैचों में 356 विकेट लिए हैं।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 विकेट अमित मिश्रा ने झटके हैं। अमित मिश्रा ने 229 मैचों में 253 विकेट लिए हैं। अमित मैच में 2 बार 5-5 और 4 बार 4-4 विकेट ले चुके हैं। वे सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वालों की सूची में 20वें नंबर पर हैं। इस सूची में शीर्ष-10 पर कोई भारतीय इसलिए भी नहीं है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अलावा उन्हें टी20 मैचों में खेलने की मंजूरी नहीं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *