• May 2, 2024 9:34 pm

हिमाचल में 80 से 99 वर्ष आयु के बीच पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा

ByADMIN

Oct 28, 2022 ##Himachal, ##voters, ##Women

28 क्टूबर 2022 | हिमाचल प्रदेश में 80 से 99 वर्ष आयु के बीच पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा हैं। प्रदेश में इस उम्र के कुल 1,20,894 मतदाताओं में से महिला वोटरों की संख्या 67,966 है, जबकि 52,928 पुरुष वोटर हैं। इसी तरह 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं में भी महिला वोटर अधिक हैं। कुल 1,181 वोटरों में से 767 महिलाएं जबकि 414 पुरुष वोटर हैं। इनमें अधिकांश मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करते हैं।  हिमाचल चुनाव अधिकारी ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित, जो वोट देना चाहते हैं और पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते, ऐसे मतदाताओं को घर पर रहते हुए वोट देने की सुविधा दी जाएगी।

इसके लिए वोटर को पूर्व में ही जिला निर्वाचन समिति को जानकारी देनी होगी। इसके बाद आयोग की तरफ  से संबंधित व्यक्ति के घर पर ही वोट देने की सुविधा का इंतजाम कराया जाएगा। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफ ी होगी। प्रत्येक प्रत्याशी को अपने ऊपर लगे आपराधिक मामलों की जानकारी भी सार्वजनिक तौर पर जारी करनी होगी। प्रत्याशी के बारे में सारी सूचना चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर भी जारी करेगा, ताकि मतदाताओं को इस बारे में जानकारी मिल सके।
हिमाचल में बढ़े 18 से 19 साल के बीच के नए वोटर
हिमाचल प्रदेश में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। 15 अक्तूबर से पहले विधानसभा चुनाव मतदाता सूची में इन मतदाताओं की संख्या 1 लाख 86 हजार थी। अब निर्वाचन विभाग की ओर से सूची में किए गए संशोधन में यह आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 93 हजार पहुंच गया है। हिमाचल विधानसभा चुनाव में यह मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

हिमाचल में अब नहीं बनेंगे नए वोटर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते अब नए वोटर नहीं बनेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि नए वोटर बनाने की अंतिम तारीख 15 अक्तूबर तक निर्धारित की गई थी। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों के पास जो आवेदन आए हैं, उनका वोटर लिस्ट में नाम चढ़ा दिया गया है। निर्वाचन विभाग की ओर से संशोधित वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है।

सोर्स :-“अमर उजाला”                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *