• April 27, 2024 11:41 am

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप पांच में केवल एक तेज़ गेंदबाज

13 फ़रवरी 2023 | इस समय क्रिकेट जगत में टेस्ट क्रिकेट का माहौल चल रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ घर में चार मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला नागपुर में जीतकर रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी और दोनों ने मैच में फाइव विकेट हॉल लिया था और रवि अश्विन का तो टेस्ट क्रिकेट में यह 31वीं बार फाइव विकेट हॉल था। यानी अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 31 बार पांच या उसे ज्यादा विकेट लिए है और आज इसी से जुड़े एक रिकॉर्ड की बात करने वाले है। बात करेंगे टेस्ट क्रिकेट में उन गेंदबाज़ो की जिन्होंने सबसे ज्यादा बार पांच विकेट एक पारी में हासिल किये है। तो आइए जानते है कौन वो टॉप पांच गेंदबाज़ है -आपको बता दें कि इस लिस्ट में पांच गेंदबाज़ो में से 4 स्पिन गेंदबाज़ है जबकि एकमात्र तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड हेडली है।

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज़ रंगना हेराथ का नाम है। हेराथ श्रीलंका के  दिग्गज  स्पिन गेंदबाज़ रहे है और उन्होंने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले है, जिनमें 170 पारियों में उनके नाम 433 विकेट है। इस दौरान हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में 34 बार पांच या उसे ज्यादा विकेट लिए है। हेराथ का बेस्ट बोलिंग फिगर एक पारी में 127 रन देकर 9 विकेट है।

इसके बाद चौथे नंबर पर भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। वहीँ अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट की 236 पारियों में 619 विकेट लिए हैं और इस दौरान उन्होंने 35 बार फाइव विकेट हॉल लिए है। कुंबले का बेस्ट बोलिंग फिगर एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट है।

इसके बाद तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में एकमात्र तेज़ गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड के सर रिचर्ड हेडली का नाम है। रिचर्ड हेडली 86 टेस्ट मैच की 150 परियों में 431 विकेट लिए है।  इस दौरान उन्होंने 36 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किए है। रिचर्ड हेडली का बेस्ट बोलिंग फिगर एक पारी में 52 देकर 9 विकेट है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न का नाम है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 मैच खेले है, जिनकी 273 पारियों में उन नाम 708 विकेट है। इस दौरान वॉर्न ने 37 बार एक पारी में पांच या उसे ज्यादा विकेट हासिल किए है। शेन वॉर्न का एक पारी में बेस्ट बोलिंग फिगर 71 रन देकर 8 विकेट रहा है।

इसके बाद इस लिस्ट के टॉप गेंदबाज़ श्रीलंका के महान गेंदबाज़ और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मुथैया मुरलीधरन है। जिन्होंने श्रीलंका के लिए 133 मैच की 230 पारियों में 800 विकेट लिए है।  टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री में वो 800 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ है। मुरलीधरन इस लिस्ट में बाकि गेंबदाज़ के मुकाबले काफी ज्यादा आगे है। उन्होंने ने 230 टेस्ट पारियों में 67 बार पांच या उसे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए है। यह रिकॉर्ड फिलहाल तो तोड़ना किसी भी गेंदबाज़ के लिए काफी मुश्किल है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर एक पारी में 51 रन देकर 9 विकेट है।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *