• April 26, 2024 12:54 pm

न होम क्वारंटीन- न ई-पास की जरूरत, यहां घूमने जाएं थोड़ी मस्ती करके आएं

ByPrompt Times

Oct 7, 2020
न होम क्वारंटीन- न ई-पास की जरूरत, यहां घूमने जाएं थोड़ी मस्ती करके आएं

कोरोनावायरस की वजह से लोग घर में रहने कों मजबूर हो गए हैं. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो 14 दिन का होम क्वारंटीन होना अनिवार्य है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे भी जगह जहां यात्रा करने के लिए क्वारंटीन होने की कोई जरूरत नहीं है.

अब जैसे- जैसे देश में लॉकडाउन में ढील मिल रही है वैसे- वैसे कई जगहों पर क्वारंटीन के नियमों को हटा दिया गया है. गोवा- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को कोरोना जांच और होम क्वारंटीन के बिना भी आने की अनुमति दी गई है.

हालांकि सावधानियां बर्तनां जरूरी है, इससे ऐसे लग रहा है मानों घूमने के शौकीन लोगों के अच्छे दिन वापस आ गए हैं. ऐसी कुछ जगह हैं जहां आप कोविड-19 की सावधनियों के साथ यात्रा कर सकते है. याद रहे यात्रा के लिए आपके फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए.

गोवा– गोवा एक बीच स्टेट है, जो अपने सभी पर्यटकों का स्वागत कर रहा है. यहां आने के लिए आपको कोई टेस्ट नहीं कराना और न ही क्वारंटीन सेंटर में रहने की जरूरत है.

हिमाचल प्रदेश– जो लोग ट्रैकिंग या माउटेनिंग के शौकिन हैं, उनके लिए हिमाचल प्रदेश से बेहतर कुछ नहीं है. हिमाचल प्रदेश ने पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर को खोल दिया है. सरकार ने पर्यटकों के लिए क्वारंटीन के नियमों को हटा दिया है.

उत्तराखंड– उत्तराखंड भी पहाड़ पर ट्रकिंग और घूमने – फिरने के लिए अच्छा ऑप्शन है क्योंकि सरकार ने अब पर्यटकों को बिना कोरोना रिपोर्ट और क्वारंटीन प्रतिबंधों को हटाते हुए राज्य में प्रवेश करने की अनुमति दी है. हालांकि इसके लिए आपको सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

पुडुचेरी– केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटकों को बिना कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट और बिना क्वारंटीन हुए प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. यदि कोई व्यक्ति यहां वायरस से संक्रमित होता है या वायरस के लक्षण दिखते है तो उन्हें सरकारी अस्पताल में रिपोर्ट करना होगा.

अरुणाचल प्रदेश- राज्य की एंट्री पाइंट पर अतंर राज्य पर्यटकों का (रैपिड एंटीजन टेस्ट) किया जाएगा. निगेटिव रिपोर्ट वाले पर्यटकों को ही राज्य में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी.

गुजरात– गुजरात के पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. जिन लोगों में करोना के लक्षण नहीं होने पर क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं है.

कर्नाटक– एसिम्टोमैटिक पर्यटकों को क्वारंटीन होने की आवश्यकता नहीं है.

लद्दाख– यदि आप पांच दिनों से कम समय के लिए लद्दाख जाने की योजना बनाते हैं, तो आपको आरटी-पीसीआर परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने होगी और क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *