• April 26, 2024 8:54 pm

नो व्हीकल डे सीजन 2 पुनः 3 दिसंबर 2020 से बुढ़ा गार्डन से शुरू /प्रमोद दुबे कोरोना काल की वजह से स्थगित हुआ नो व्हीकल डे] तमाम गाइडलाइंस के पालन के साथ 3 दिसंबर से फिर से होगा शुरू

By

Dec 2, 2020
प्रेस वार्ता विषय%& नो व्हीकल डे सीजन 2 पुनः 3 दिसंबर 2020 से बुढ़ा गार्डन से शुरू &प्रमोद दुबे कोरोना काल की वजह से स्थगित हुआ नो व्हीकल डे] तमाम गाइडलाइंस के पालन के साथ 3 दिसंबर से फिर से होगा शुरू। रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने ^^नो व्हीकल डे** 3 दिसम्बर 2015 से मनाई जा रही है। शहर को प्रदूषण मुक्त करने शुरू की गई मुहिम] जो कोरोना काल की वजह से स्थगित कर दी थी अब फिर से शुरू हो रही है। रायपुर शहर के पूर्व महापौर एवं वर्तमान निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे द्वारा नो व्हीकल डे की शुरुआत 3 दिसम्बर 2015 में की थी] जिसमें रायपुर शहर के विभिन्न सामाजिक] शैक्षणिक संस्थाओं] जागरूक एवं प्रबुद्धजनों से मिले सुझावों के आधार पर हर माह की 3 तारीख को सायकिल रैली निकाली जाती है। साथ ही इस रैली के माध्यम से कोशिश रहती है कि] वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करें] उन्हें पैदल चलने] सायकिल चलाने] ई-रिक्शा का उपयोग करने] कार पूल का उपयोग करने समझाइश दी जाती है] जागरूक किया जाता है। जिससे प्रदूषण में कमी तो आती ही है साथ ही फिटनेस में भी सुधार होता है। कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करते हुए ^^नो व्हीकल डे 2-0** की शुरुआत कैसे की जाए विषय पर शहर के अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से सुझाव मांगे गए जिनके आधार पर गुरुवार 3 दिसम्बर को साइकिल रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया है] जो कि अब फिर से हर माह के 3 तारीख निकाली जाएगी। कोरोना महामारी की वजह से नो व्हीकल डे डिस्कन्टीन्यू कर दिया गया था] पर अनेक साथियों] संगठनों से आए सुझावों के आधार पर आगामी 3 दिसम्बर 2020 ¼गुरुवाj½ से इसकी पुनः शुरुआत] शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क लगाए रखने जैसे कोविड गाइडलाइंस के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है। 60वें नो व्हीकल डे के उपलक्ष्य पर आयोजित साइकिल रैली बूढ़ेश्वर मन्दिर चौक ¼बूढा तालाब½ से 3 दिसम्बर गुरुवार को सुबह 7-15 बजे शुरू होकर श्याम टॉकीज] बिजली ऑफिस चौक] कोतवाली] मालवीय रॉड] जय स्तम्भ चौक] मालवीय रॉड] बिजली ऑफिस चौक से होते हुए बूढा तालाब में पूरी होगी जहाँ पर CA एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री किशोर बरड़िया जी द्वारा साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करने की शपथ दिलवाई जाएगी। इस आयोजन में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ CA एसोसिएशन के साथीगण विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे

नो व्हीकल डे सीजन 2 पुनः 3 दिसंबर 2020 से बुढ़ा गार्डन से शुरू प्रमोद दुबे

कोरोना काल की वजह से स्थगित हुआ नो व्हीकल डे] तमाम गाइडलाइंस के पालन के साथ 3 दिसंबर से फिर से होगा शुरू।
रायपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने नो व्हीकल डे 3 दिसम्बर 2015 से मनाई जा रही है। शहर को प्रदूषण मुक्त करने शुरू की गई मुहिम] जो कोरोना काल की वजह से स्थगित कर दी थी अब फिर से शुरू हो रही है।
रायपुर शहर के पूर्व महापौर एवं वर्तमान निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे द्वारा नो व्हीकल डे की शुरुआत 3 दिसम्बर 2015 में की थी] जिसमें रायपुर शहर के विभिन्न सामाजिक] शैक्षणिक संस्थाओं] जागरूक एवं प्रबुद्धजनों से मिले सुझावों के आधार पर हर माह की 3 तारीख को सायकिल रैली निकाली जाती है। साथ ही इस रैली के माध्यम से कोशिश रहती है कि] वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करें] उन्हें पैदल चलने] सायकिल चलाने] ई-रिक्शा का उपयोग करने] कार पूल का उपयोग करने समझाइश दी जाती है] जागरूक किया जाता है। जिससे प्रदूषण में कमी तो आती ही है साथ ही फिटनेस में भी सुधार होता है।
कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करते हुए नो व्हीकल डे 2-0 की शुरुआत कैसे की जाए विषय पर शहर के अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से सुझाव मांगे गए जिनके आधार पर गुरुवार 3 दिसम्बर को साइकिल रैली निकाले जाने का निर्णय लिया गया है] जो कि अब फिर से हर माह के 3 तारीख निकाली जाएगी।
कोरोना महामारी की वजह से नो व्हीकल डे डिस्कन्टीन्यू कर दिया गया था] पर अनेक साथियों] संगठनों से आए सुझावों के आधार पर आगामी 3 दिसम्बर 2020 ¼गुरुवाj½ से इसकी पुनः शुरुआत] शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क लगाए रखने जैसे कोविड गाइडलाइंस के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है।
60वें नो व्हीकल डे के उपलक्ष्य पर आयोजित साइकिल रैली बूढ़ेश्वर मन्दिर चौक ¼बूढा तालाब½ से 3 दिसम्बर गुरुवार को सुबह 7-15 बजे शुरू होकर श्याम टॉकीज] बिजली ऑफिस चौक] कोतवाली] मालवीय रॉड] जय स्तम्भ चौक] मालवीय रॉड] बिजली ऑफिस चौक से होते हुए बूढा तालाब में पूरी होगी जहाँ पर CA एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री किशोर बरड़िया जी द्वारा साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करने की शपथ दिलवाई जाएगी। इस आयोजन में अनेक सामाजिक संगठनों के साथ CA एसोसिएशन के साथीगण विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *