• April 29, 2024 9:22 pm

टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए गए; 7 साल में सिर्फ 16 इंटरनेशनल मैच खेले

27  सितम्बर 2022 | विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के फैंस टीम इंडिया और उसके मैनेजमेंट से नाराज हैं। फैंस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। जब टीम सोमवार को तिरुवनंतपुरम पहुंची तो फैंस ने संजू…संजू के नारे लगाए। हालांकि वे टीम का विरोध नहीं बल्कि संजू का समर्थन कर रहे थे।

वहीं, टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने संजू को टैग करते हुए इंस्टा स्टोरी डाली। इसमें फैंस उनके नाम के नारे लगा रहे थे। टीम इंडिया को बुधवार को तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है।

वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं संजू
संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया है। संजू ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 7 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

पिछली 8 पारियों (वनडे, टी20 इंटरनेशनल) की बात करें तो संजू ने 135.15 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

7 साल में सिर्फ 16 टी-20 इंटरनेशनल खेले
संजू सैमसन को टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने कभी भी ज्यादा तरजीह नहीं दी है। वो लगातार अपने आप को साबित करते आए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। साल 2015 में पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलने के बाद संजू ने अब तक सिर्फ 16 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में संजू ने 23 चौके और 13 छक्के जमाए हैं। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया जा सकता था।

IPl-15 में 5 फिफ्टी सहित 458 रन बनाए
IPL-15 में संजू अपनी शानदार कप्तानी के कारण हर तरफ छाए रहे। इसके बाद भी टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने उन्हें इग्नोर किया। वे टॉप ऑर्डर या मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का विकल्प हो सकते थे। अपने IPL करियर में 3500 से ज्यादा रन बना चुके संजू ने IPL-15 में भी 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। वे एक अनुभवी विकेटकीपर भी हैं।

चेन्नई में फिफ्टी जमाई, इंडिया-ए का स्कोर 183/4
संजू सैमसन इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे अन ऑफिशियल वनडे में संजू (54) ने अर्धशतक जमाया है। इंडिया ए ने 44 ओवर के बाद छह विकेट पर 227 बना लिए हैं। ऋषि धवन 23 और शार्दुल ठाकुर 12 के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।

टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। उसने टेस्ट में 1-0 की जीत हासिल की है। 2 अन ऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ रहे थे।

28 को साउथ अफ्रीका से पहला मैच खेलेगी टीम
टीम इंडिया 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम ने दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-1 की जीत दर्ज की है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *