• April 20, 2024 2:35 am

अब हमेशा मिलेगा कंफर्म टिकट, रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, सुनकर खुशी से झूम उठे यात्री

3 अगस्त 2022  Indian Railways Latest Rule: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अब आपको टिकट कंफर्म के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. चलती ट्रेन (Train) में वेटिंग (Waiting) या आरएसी (RAC) टिकट को कंफर्म कराने के लिए अब आपको टीटी से अनुरोध नहीं करना पड़ेगा. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के एक फैसले से ट्रेनों वे वेटिंग (विंडो टिकट) और आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, रेलवे प्रीमियम, मेल और एक्‍सप्रेसव ट्रेनों के टीटी को हैंड हेल्‍ड टर्मिनल-एचएचटी (Hand Held Terminal Device) देने जा रहा है. रेलवे इसकी इसकी शुरुआत भी कर चुका है. आपको बता दें कि ये एचएचटी डिवाइस से खाली बर्थ वेटिंग या आरएसी नंबर और श्रेणी के अनुसार अपने आप ही कंफर्म होती जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *