• April 26, 2024 11:12 pm

महामुकाबले में NZ ने जीता टॉस-टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

ByPrompt Times

Jun 19, 2021

19-जून-2021 | भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का आज दूसरा दिन है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हो पाया था. WTC फाइनल से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें.

आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच

शुक्रवार को पहले दिन का खेल रद्द होने की वजह से अब बाकी चारों दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा. ऐसे में शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा. आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे (23 जून) रखा है. ऐसे में अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन (23 जून) भी खेल हो सकता है. यदि रिजर्व डे यानी छठे दिन भी नतीजा नहीं निकला, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. 

साउथैम्पटन में अभी धूप निकली हुई है

साउथैम्पटन में अभी धूप निकली हुई है, जो राहत की बात है. साउथैम्पटन में दूसरे दिन के मौसम का पूर्वानुमान भी पहले दिन की अपेक्षा बेहतर बताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को साउथैम्पटन में सुबह के सत्र में बरसात की संभावना ना के बराबर है. दोपहर के सत्र में केवल 30 प्रतिशत बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. इसके बाद शाम को दोपहर के मुकाबले थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है. रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी मैच के आखिरी तीनों दिन तेज और लगातार बारिश होने की संभावना है.

साउथैम्पटन में मौसम साफ

WTC फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. खिलाड़ी और क्रिकेट फैन्स मैच के शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया. साउथैम्पटन में आज मौसम साफ है और मैच के शुरू होने का इंतजार खत्म होने वाला है. टॉस की बात करें तो जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले फील्डिंग करना चाहेगा. 

Source;-“आज तक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *